अब ऐप से भरिए रिटर्न

बेंगलुरू।  आयकर रिटर्न ई-फाइलिंग वेबसाइट क्लियरटैक्स ने गुरुवार को अपना मोबाइल एप लांच करने की घोषणा की। यह ऐप से रिटर्न भरने में आपकी मदद करेगा। तो अब खुश हो जाइए और भरिये ऐप से रिटर्न।

ऐप से रिटर्न ऑफलाइन भी भरा जा सकेगा

ऐप से रिटर्न

इस ऐप में ऑनलाइन लिंक  फीचर की सुविधा से उपयोगकर्ता इंटरनेट कनेक्शन न होने पर भी अपने कर संबंधी विवरण भर सकते हैं। इसकी विशेषता यह है कि जैसे ही इंटरनेट की सुविधा मिलेगी, वैसे ही विवरण सर्वर पर अपलोड हो जाएंगे।

क्लियरटैक्स के संस्थापक अर्चित गुप्ता ने अपने एक बयान में कहा कि भरतीय ग्राहकों के लिए कर चुकाने की प्रक्रिया सरल करने की हमारी कोशिश में ऐप से रिटर्न भरना बहुत कारगर होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि आयकर रिटर्न भरने के लिए पहले लोगों को इनकम टैक्स आफिस पर जाकर घंटो लाइन  में खड़े रहना पड़ता था। इससे लोगों को मेहनत के साथ इस बात की भी चिंता रहती थी कि कहीं देर न हो जाए  या वो अपना रिटर्न समय पर भर पाएंगे या नहीं।

अब इस ऐप के आने से लोगों को इन सब समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। लोग अब ज्यादा आसानी से इस ऐप के जरिये घर बैठे ही अपना रिटर्न भर सकते हैं। तो अब न लाइन में खड़े रहकर पसीना बहाने की जरूरत है और न ही कहीं जाने की।

ऐप उपयोगकर्ताओं को रिफंड स्टेटस की जांच करने के साथ-साथ कर की गणना करने और फॉर्म 16 अपलोड करने पर किराये की रसीद पाने जैसी सुविधा भी देता है। अभी के लिए फिलहाल यह ऐप सिर्फ एंड्रायड आधारित मोबाइल फोन के लिए लांच किया गया है।

जानकारी के अनुसार ये भी पता चला है कि इस ऐप की उपयोगिता सिद्ध होने पर इसी तरह के और विकल्प निकाले जायेंगे, जो ज्यादा से ज्यादा लोंगों की पहुंच में आसानी से आ सके और हर तबके का आदमी उसे इस्तेमाल कर सके।

 

LIVE TV