इस ऐप की मदद से जानें कितनी सैलरी के काबिल हैं आप

ऐपनई दिल्ली। अगर आप को भी नहीं पता कि कितनी सैलरी मिलनी चाहिए आपको तो ये ऐप आपके लिए है। कुछ लोगों के लिए मुश्किल होता है यह पता लगाना कि उनके लिए सही सैलरी कितनी है। रोजगार संबंधी कंपनी ग्लासडोर ने इस काम को थोड़ा आसान कर दिया है।

ग्लासडोर कंपनी जॉब ओपनिंग और कर्मचारियों की सैलरी को ट्रैक करने का काम करती है। और अब ग्लासडोर  ने एक ऐसा टूल बनाया है जिसकी सहायता से कोई भी कर्मचारी पता लगा सकता है कि आखिर वह कितनी सैलरी के लायक है। दरअसल ग्लासडोर की ऐप लोगों के जॉब अनुभव के आधार पर बताती है कि उन्हें वर्तमान में कितने पैसे मिलने चाहिए।

कंपनी ने इस टूल को ‘Know Your Worth (अपनी कीमत जानिए)’ नाम दिया है। इसका इस्तेमाल आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर या फिर ऐप के जरिए कर सकते हैं। टूल में आपको कुछ जरूरी डीटेल देनी होगी। जैसे कि अपनी वर्तमान जॉब, लोकेशन, कितने साल का अनुभव, वर्तमान सैलरी और पढ़ाई के बारे में जानकारी देनी होगी।

LIVE TV