एस्टन विला फुटबाल क्लब भारत में खोलेगा अकादमी

एस्टन विला फुटबाल क्लबनई दिल्ली: इंग्लैंड के अग्रणी फुटबाल क्लब एस्टन विला ने भारत में फुटबाल अकादमी खोलने का फैसला किया है। यह अकादमी दिल्ली में खोली जाएगी। क्लब के अध्यक्ष टोनी जिया ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की।

जिया ने कहा कि भारत सरकार ने दिल्ली में उसे अकादमी खोलने के लिए जगह आवंटित कर दिया है और बहुत जल्द इस अकादमी की शुरुआत की जाएगी। इस अकादमी के माध्यम से एस्टन विला फुटबाल क्लब (एवीएफसी) भारत में फुटबाल के विकास में योगदान देना चाहता है। यह उसके वैश्विक स्तर पर पैर पसारने की प्रक्रिया का हिस्सा है।

जिया ने कहा, “इंग्लिश फुटबाल के इतिहास के सबसे सफल क्लबों में से एक एवीएफसी अपने विस्तृत नेटवर्क का उपयोग करते हुए भारत में आयोजित होने वाले 2017 फीफा विश्व कप को प्रोमोट करना चाहता है। एवीएफसी की चाहत है कि वह इस आयोजन को भारत के सबसे सफल खेल आयोजनों मे से एक बनाए।”

जिया ने यह भी कहा कि उनका क्लब इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में भी हिस्सेदारी चाहता है और इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आईएसएल का जब भी विस्तार होगा, एवीएफसी उसमें परोक्ष या फिर अपरोक्ष रूप से प्रवेश करना चाहेगा।

एस्टन विला फुटबाल क्लब के सबसे युवा मालिक जिया ने कहा, “मैं और मेरे ग्रुप के सदस्य भारत के केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल, शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से विस्तृत चर्चा कर रहे हैँ। हम अपनी अकादमी के माध्यम से भारतीय फुटबाल कोचों को प्रशिक्षित करना चाहेंगे और साथ ही साथ युवा खिलाड़ियों को चुन कर उन्हें फुटबाल का गुर सिखाते हुए भारतीय फुटबाल का स्तर ऊंचा उठाने में योगदान देना चाहते हैं।”

नई दिल्ली स्थित एस्टन विला फुटबाल क्लब की अकादमी में पांच साल से अधिक उम्र के बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा, जैसा कि एवीएफसी अपने इंग्लैंड स्थित अकादमियों में करती है। एवीएफसी मानता है कि समाज के सभी वर्ग के खिलाड़ियों को बराबर मौका मिलना चाहिए और इसी कारण उसने गरी लड़के और लड़कियों को बेहतरीन कोचिंग प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षित करने का फैसला किया है।

टोनी जिया की कम्पनी रेकान ग्रुप, स्मार्ट सिटी बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनियों में से एक है। जिया की इसी कम्पनी ने जूेन 2016 में बर्मिघम स्थित 100 साल से अधिक पुराने एवीएफसी का मालिकाना हक हासिल किया था। यह क्लब चैंम्पियंस लीग, एफए कप और इंग्लिश प्रीमियर लीग खिताब जीत चुका है और यह इंग्लिश प्रीमियर लीग के सह-संस्थापकों में से एक है।

LIVE TV