महिला बैंक खत्म होंगे, जमेगा स्टेट बैंक का आधिपत्य

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने बुधवार को तमाम बड़े फैसले लिए। मोदी सरकार की कैबिनेट ने जहां नई एविएशन पॉलिसी को मंजूरी दी तो वहीं भारतीय स्‍टेट बैंक में एसोसिएट बैंकों का विलय करने की मंजूरी भी दी।

एसोसिएट बैंकों का विलय

एसोसिएट बैंकों का विलय

मोदी सरकार की कैबिनेट ने बुधवार को मीटिंग करते हुए इस बारे में जानकारी दी कि देश के सबसे बड़े बैंक यानी भारतीय स्‍टेट बैंक में पांच एसोसिएट बैंकों का विलय होगा। जिन बैंकों का विलय किया गया है, उनमें स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद और स्टेट बैंक ऑफ पटियाला शामिल हैं।

महिला बैंक खत्‍म होंगे

मोदी कैबिनेट ने यूपीए सरकार के समय खोले गए भारतीय महिला बैंक के अस्तित्‍व को खत्‍म कर दिया है। भारतीय महिला बैंक को भी एसबीआई में विलय करने की मंजूरी दे दी गई है।

स्‍टेट बैंक के शेयर में उछाल

जैसे ही भारतीय स्‍टेट बैंक में पांच एसोसिएट बैंकों के विलय की सूचना शेयर बाजार में फैली तो शेयर बाजार भी खुश हुआ। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक के शेयर लगभग पांच प्रतिशत तक बढ़ गए हैं।

LIVE TV