एसबीआई ने क्यूआईपी से जुटाए 15000 करोड़

एसबीआईमुंबई| देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक ने योग्य संस्थागत नियुक्ति (क्यूआईपी) के द्वारा 15,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने में सफलता प्राप्त की है। बैंक के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यहां संवाददाताओं से बातचीत में एसबीआई की अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा कि क्यूआईपी में कई सारे निवेशक संस्थानों ने रुचि दिखाई है।

एसबीआई ने जुटाए 15000 करोड़

उन्होंने कहा कि घरेलू/विदेशी निवेशक, सॉवरिन वेल्थ फंड और अन्य ने, जिन्होंने कभी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) में निवेश नहीं किया था, और जिन्होंने कभी भारत में भी निवेश नहीं किया था, उन सभी ने भी एसबीआई के क्यूआईपी इश्यू में रुचि दिखाई, जिनकी कीमत 287.25 रुपये प्रति शेयर थी।

क्यूआईपी की कुल मांग 27,000 करोड़ रुपये थी। इनमें से घरेलू संस्थाओं की मांग (एक बड़े संगठन को छोड़कर) 8,500 करोड़ रुपये थी और विदेशी संस्थागत निवेशकों की कुल मांग 11,000 करोड़ रुपये थी।

इस इश्यू के बाद लाइन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) की बैंक में हिस्सेदारी 8.6 फीसदी से बढ़कर 10.4 फीसदी हो गई। बैंक में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 57.07 फीसदी है।

LIVE TV