एसबीआई में महिला के खाते से निकाल लिए गए 5 लाख रुपये, बैंक की मिलीभगत से हुआ खेल

रिपोर्ट:-अरविन्द तिवारी/हरदोई

हरदोई  माधौगंज थाना इलाके के एक गांव निवासी एक महिला ने कस्बे के चौराहा स्थित एसबीआई ब्रांच के शाखा प्रबंधक समेत तीन लोगों पर धोखे से उसके खाते से 5 लाख रुपये निकाले जाने का आरोप लगाकर शिकायती पत्र पुलिस को दिया। पीड़ित महिला का कहना है कि मामले में कार्यवाही कर उसको रुपए वापस दिलाया जाए।

माधोगंज पुलिस

एसपी के पास पहुंची शिवदेवी पत्नी स्वर्गीय शिवाकांत निवासी डेढ़नी सरैया माधौगंज ने आरोप लगाया है। कि उसके सगे जेठ जमुना प्रसाद व उनके बेटे सूरज ने शाखा प्रबंधक की साठगांठ से शाखा प्रबंधक एसबीआई माधौगंज चौराहा की मदद से उसके खाते में उसके पति की मौत के बाद आर्थिक मदद के रूप में आए 5 लाख रुपये धोखाधड़ी करके निकाल लिए।

संस्कृत में लिखे जायेंगे उत्तराखंड के रेलवे स्टेशनों के नाम, रेलवे से मांगे गये नाम

इस सनसनी खेज घटना से कहीं ना कहीं यह बिल्कुल स्पष्ट हो जाता है कि बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया अपने सगे भाई की दुर्घटना में हुई मौत की एवज में जो धनराशि उसके बच्चे उसकी पत्नी पालन पोषण की मिली थी.

उसको सगे भाई ने बैंक की मिलीभगत से डकार लिया और भाई की पत्नी को यह कह कर टालता रहा कि आपके बच्चों का बीमा करा दिया है। जिससे आगे चलकर बच्चे पैसा निकाल लेंगे उनका भविष्य सुधर जाएगा परंतु जब पीड़िता ने उनसे बीमा के कागज मांगे तो तो उन लोगों ने उसको मारपीट कर घर से बेघर कर दिया।

LIVE TV