एसबीआई कार्ड : 2000 से कम का पेमेंट चेक से करना पड़ेगा जेब पर भारी

एसबीआई कार्ड नई दिल्ली । डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से देश में कई फाइनेसियल नियम कानून आए दिन आ रहे हैं। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की यूनिट एसबीआई कार्ड के ग्राहकों के लिए ऐसा ही एक नया नियम लेकर आई है।

अगर आप एसबीआई कार्ड के कस्टमर हैं तो 2000 रुपये से कम का चेक न जारी करें। एक अप्रैल 2017 से 2000 रुपये या इससे कम का पेमेंट चेक से करने पर एसबीआई कार्ड 100 रुपये का पेमेंट वसूलेगा।  इससे ज्यादा के अमाउंट के चेक से पेमेंट पर किसी प्रकार का चार्ज नहीं है।

एसबीआई कार्ड अब 2000 रुपये से कम का क्रेडिट कार्ड का बिल चेक से देने पर 100 रुपये का जुर्माना वसूल रही है।

ताजा नियम के मुताबिक जो एसबीआई कार्ड धारक 2000 रुपये से कम का चेक जारी करेंगे तो SBI उनसे 100 रुपये का पेमेंट इसके एवज में लेगा। एसबीआई के मुताबिक ऐसा डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।

एसबीआई कार्ड

एसबीआई कार्ड इस मायने में खास है कि ये देश की अकेली ऐसी रजिस्टर्ड फाइनेंस कंपनी है बैंक नहीं है। ये कंपनी क्लियरिंग के लिए चेक कलेक्ट और डिपॉजिट करने पर चार्ज लेती है।

एसबीआई के कस्‍टमर्स के लिए डेबिट और एटीएम कार्ड भी एसबीआई कार्ड ही देती है, लेकिन इसे एसबीआई की तरफ से जारी माना जाता है। चेक पेमेंट्स का चलन खत्म करने के लिए कंपनी ने ये कदम उठाया है जिससे चेक क्लियरिंग में देरी होने के कई विवादों को खत्म किया जा सके। एसबीआई कार्ड स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के अलावा दूसरे ग्राहकों को भी क्रेडिट कार्ड जारी करती है।

एसबीआई का नया फैसला

एसबीआई कार्ड ने ये कदम सरकार की डिजिटल लेनदेन बढ़ाने की नीति को ध्यान में रखते हुए उठाया है। एसबीआई कार्ड के चालीस लाख से ज्यादा ग्राहक हैं जिसमें से उसके 9 से 92 फीसदी ग्राहक नॉ-चेक मोड से ही पेमेंट करते हैं तो सिर्फ करीब 8 फीसदी लोगों पर इसका इफेक्ट आएगा।

इसमें से भी सिर्फ कुछ ही लोग 2000 रुपये से कम का पेमेंट चेक के जरिए करते हैं। एसबीआई कार्ड के इस फैसले से जहाँ कम्पनी को इनकम मिलेगी वहीं ग्राहक डिजिटल ट्रांजेक्शन की ओर अग्रसर होंगे।

कंपनी चेक पेमेंट का चलन कम करना चाहती है और ऑनलाइन पेमेंट वालों को ज्यादा से ज्यादा रिवॉर्ड पॉइंट्स देकर उन्हें डिजिटल पेमेंट की तरफ बढ़ाना चाहती है। इससे ज्यादा की राशि के चेक से भुगतान पर किसी प्रकार का शुल्क देय नहीं होगा।

हालांकि, दूसरे बैंकों के चेक एसबीआई शाखाओं के काउंटरों पर जमा करने पर भी चार्ज देना होगा। नया शुल्क वैसे एसबीआई खाताधारकों पर लागू नहीं होगा जो काउंटरों पर जाकर चेक पेमेंट करते हैं, क्योंकि ऐसे मामलों में चेक को क्लियरिंग के लिए नहीं भेजा जाता,  बल्कि इंटरबैंक ट्रांसफर के जरिए पेमेंट हो जाती है।

LIVE TV