एसपी से लगाया न्याय की गुहार

imagesएजेन्सी/सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवाडीह निवासी निवासी उदय प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक को रजिस्ट्री भेज अगवत कराया कि मु0अ0सं0-60 सन्-2016 थाना कोन जनपद सोनभद्र का वादी मुकदमा है। प्रार्थी के गौशाले में जानबूझकर 23 मार्च 2016 को अन्तू पुत्र दीनबन्धू निवासी बरवाडीह ने आग लगाकर जला दिया था जिसे मौके पर उपस्थित लोगों ने देखा था जिसकी सूचना कोन थाने पर तत्काल दी गयी थी किन्तु थाने के लोगों ने प्रथम सूचना रिपोर्ट काफी विलम्ब से पंजीकृत किया हैं विवेचना में विवेचक द्वारा लापरवाही बरती जा रही हैं और अभियुक्त व उसके परिवार के चाचा रामपरेखा व राज मोहन से काफी मिल जुल गये हैं। विवेचक द्वारा सही विवेचना न करने की शिकायत थानाध्यक्ष को भी बताये थे किन्तु कोई परिवर्तन नहीं हुआ बल्कि गवाहों को धमकी दी जा रही है और गवाहों को डराया जा रहा है। प्रार्थी को भी भय है कि विवेचक व थाने के लोग मुल्जिक व परिवार के लोगों से मिलकर पंजीकृत मुकदमें में फंसा सकते हैं। प्रार्थी व प्रार्थी का परिवार काफी भयभीत है। वहीं अभियुक्त बाहर घूम रहा है। विवेचना को प्रभावित कर रहा है। विवेचक का अभियुक्त को पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। ऐसी दशा में निष्पक्ष विवेचना हो पाना और प्रार्थी को न्याय मिल पाना कठिन दिखाई दे रहा है। एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार की सुरक्षा कराते हुए विवेचना किये जाने व फर्जी मुकदमें को रोकने का आदेश देने की कृपा करें।

LIVE TV