एसटीएफ ने फर्जी रेलवे ट्रेनिंग सेंटर का किया भंडाफोड़, नौ गिरफ्तार

एसटीएफलखनऊ। लखनऊ एसटीएफ ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के नौ सदस्य एसटीएफ के हत्थे चढ़े हैं। यह गिरोह लाखों रुपए देकर अभ्‍यर्थियों को कॉल लेटर तक दे देता था। इसके बदले हर कैंडिडेट से साढ़े तीन लाख रुपए वसूले जाते थे। उनकी ट्रेनिंग का इंतजाम भी किया जाता था। सबसे हैरत की बात यह कि ट्रेनिंग रेलवे की बिल्डिंग में अफसरों की कॉलाेनी में चलाई जा रही थी।

एसटीएफ का एक्शन

एसटीएफ ने लखनऊ के मानकनगर इलाके की रेलवे कॉलोनी से इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। छापामारी से पहले STF को भी विश्वास नहीं हो रहा था कि रेलवे की कॉलोनी में ठगी का गिरोह सक्रिय है। यहां स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को सिर्फ ट्रेनिंग सेंटर नहीं, बल्कि पूरी क्लास सजी मिली। आरोपियों के मुताबिक पैसे देने वाले लड़कों को यहीं ट्रेनिंग दी जाती थी।

इस गिरोह का सबसे बड़ा हथियार वो कॉल लेटर थे, जो पैसे लेने के बदले दिए जाते थे। गिराेह दावा करता था कि जल्द ही ज्वाइनिंग मिल जाएगी। एसटीएफ की छापामारी के दौरान रेलवे कालोनी में शांतिपुरम के बंगला नंबर T-26 में एक क्लास चल रही थी। इसमें 24 के करीब लड़के पढ़ाई थी कर रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों का कहना है कि वह बिहार, राजस्थान, नार्थ र्इस्ट और जम्मू-कश्मीर के लड़कों को फंसाते थे। उनसे मोटी रकम वसूलते थे। कॉल लेटर देकर पैसे ऐंठते थे और‍ फिर भाग जाते थे। हालांकि एसटीएफ की इस कार्रवाई के बाद रेलवे कॉलोनी के उन अफसरों पर भी सवाल उठने लगे हैं, जो यहां रहते हैं।

LIVE TV