एसटीएच में कोरोना संक्रमित तीन और मरीजों की हुई मौत, जिले में भाजपा नेता समेत 14 लोग हुए संक्रमित

एसटीएच में कोरोना संक्रमित तीन और मरीजों की मौत हो गई है। इसमें एक मरीज जीआइसी टनकपुर में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत थे। वहीं रविवार को जिले में भाजपा नेता समेत 14 लोग संक्रमित पाए गए हैं। एसटीएच में एक सप्ताह पहले जीआइसी टनकपुर के प्रधानाचार्य पांडेश्वर नाथ त्रिपाठी भर्ती हुए थे। वह कोरोना संक्रमित होने के साथ कई अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे।

मूलरूप से बभनपुर प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी स्व. त्रिपाठी वर्तमान में खटीमा रह रहे थे। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर निवासी 58 वर्षीय मरीज ने भी शाम को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वह कोरोना पॉजिटिव थे। हृदय रोग व डायबिटीज भी था। वहीं ऊधमसिंह नगर की ही कोरोना संक्रमित 45 वर्षीय महिला की भी मौत हुई है। वह डायबिटीज के साथ ही श्वांस की गंभीर बीमारी भी थी। वहीं हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमित 14 नए मामले आए हैं। इसमें एक भाजपा नेता भी शामिल हैं, जिन्हें उपचार के लिए एसटीएच में भर्ती किया गया है।

एसटीएच में गंभीर रोगियों को मिला बेहतर इलाज-प्राचार्य

एसटीएच से रविवार को 15 मरीज डिस्चार्ज हुए। इसमें 12 रोगी नैनीताल जिले के और तीन रोगी ऊधमसिंह नगर के हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीपी भैंसोड़ा ने बताया कि इनमें से सात रोगियों को गंभीर निमोनिया था। आइसीयू में भर्ती किया गया था। वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चला। ऑक्सीजन लगाई गई थी। वहीं अब तक 835 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस समय 170 रोगी भर्ती हैं। डिस्चार्ज के समय चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी, नोडल प्रभारी डॉ. परमजीत सिंह, डॉ. यतेंद्र सिंह शामिल रहे।

LIVE TV