एसजेवीएन का 870 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्य

एसजेवीएननई दिल्ली| एसजेवीएन लिमिटेड की वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान हिमाचल प्रदेश में अपने 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी जलविद्युत केंद्र, 412 मेगावाट रामपुर जलविद्युत केंद्र तथा महाराष्ट्र में 47.6 मेगावाट खिरवीरे पवन विद्युत केंद्र से 2300 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति तथा 1050 करोड़ रुपये के कर पूर्व लाभ के साथ 870 करोड़ यूनिट (सर्वोत्तम पैरामीटरों के तहत) बिजली के उत्पादन की योजना है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एसजेवीएन ने विद्युत मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया, जिसमें भूटान स्थित खोलोंग्चू जलविद्युत परियोजना के लिए रियायत करार संबंधी लक्ष्य का भी समावेश है।

भारत सरकार के सचिव (विद्युत), प्रदीप कुमार पुजारी तथा एसजेवीएन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, रमेश नारायण मिश्र के बीच इस आशय के एक समझौता ज्ञापन(एमओयू) पर विद्युत मंत्रालय तथा एसजेवीएन के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में 11 जुलाई, 2016 को नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए गए।

एसजेवीएन ने नेपाल में 900 मेगावाट अरुण-थ्री जलविद्युत परियोजना तथा बिहार में बक्सर ताप विद्युत परियोजना (1320 मेगावाट) के निर्माण के लिए स्थापित अपनी अधीनस्थ कंपनियों क्रमश: एसजेवीएन अरुण-थ्री पॉवर डेवलपमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (एसएपीडीसी) तथा एसजेवीएन थर्मल प्रा. लिमिटेड (एसटीपीएल) के साथ भी सात जुलाई, 2016 को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

LIVE TV