एसएससी (SSC) CGL 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

कर्मचारी चयन आयोग  की संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा  के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। सभी जोन्स के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। एसएससी द्वारा इस परीक्षा का आयोजन देशभर में 2 से 11 मार्च 2020 तक किया जाएगा। लाखों की संख्या में देशभर से उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया है।  एसएससी द्वारा सीजीएल परीक्षा 2019-20 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं।

(SSC) CGL 2020

जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा एडमिट कार्ड के लिए डायरेक्ट लिंक आपको इस खबर में भी दिया जा रहा है। अभ्यर्थी अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

35 हजार पदों पर जल्द होगी RRB NTPC की परीक्षा, देखें कब होना है एग्जाम !

बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तर की परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों (जैसे – असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट एनफोर्समेंट ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, आदि) पर नियुक्तियां दी जाती हैं।

कंप्यूटर मोड पर होगी परीक्षा-

इसके लिए एसएससी पहले कंप्यूटर मोड पर परीक्षा लेगा। इसके बाद विस्तृत परीक्षा होगी। दोनों में सफल होने के बाद स्किल टेस्ट लिया जाएगा। मार्च में होने वाली पहले चरण की परीक्षा से SSC CGL 2019 के अधिसूचित पदों को भरा जाएगा। SSC CGL 2020 के लिए अधिसूचना 15 सितंबर 2020 को जारी की जाएगी।

SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिएयहां क्लिक करें।
SSC CGL 2019 2020 Admit Card डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करने के लिएयहां क्लिक करें।

LIVE TV