लखनऊ को नहीं मिल पाईं म‍ंजिल

एसएसपी लखनऊ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार ने सोमवार को 20 आईएएस और 62 आईपीएस अफसरों के तबादले किये थे। इनमें एसएसपी लखनऊ राजेश पांडेय और महिला आईपीएस मंजिल सैनी का नाम भी शामिल था।

यह भी पढ़ें : एक्शन में अखिलेश : 20 आईएएस और 62 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर

एसएसपी लखनऊ पद पर तैनाती जल्द

एसएसपी राजेश पांडेय को डीजीपी ऑफि‍स से अटैच करा के उनकी जगह मंजिल सैनी को एसएसपी लखनऊ बनाए जाने की जानकारी सीएम ऑफिस से ट्वीट कर दी गई थी, लेकिन देर रात इनका तबादला रोक दिया।

प्रमुख सचिव गृह देवा‍शीष पंडा ने बताया कि जल्‍द ही लखनऊ में नए एसएसपी की तैनाती की जाएगी। मंजिल सैनी इटावा में ही रहेंगी। मंजिल सैनी 2005 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। मंजिल सैनी 6 मई से इटावा में तैनात हैं। इसके पहले वह मथुरा की एसएसपी भी रह चुकी हैं।

इससे पहले जानकारी सामने आई कि राजेश पाण्‍डेय की कार्यशैली से सीएम अखिलेश यादव खुश नहीं थे। इसीलिए उन पर यह एक्शन लिया गया। लेकिन अब लखनऊ का नया एसएसपी कौन होगा, यह साफ नहीं हो पाया है। वैसे, लखनऊ में काफी समय से मंडलायुक्त (कमिश्‍नर) का पद भी खाली था। इस पद का कार्यभार अब वरिष्ठ आईएएस टी. वेंकटेश को सौंपा गया है।

LIVE TV