एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने किया इंग्लैंड का सफाया , WTC प्वॉइंट्स टेबल में भी मिला फायदा

अभिनव त्रिपाठी

इंग्लैंड के खिलाफ हो रही एशेज सीरीज में आस्ट्रेलिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। साथ ही इंग्लैंड टीम को 4-0 से हरा कर सीरीज को अपने कब्जे में कर लिया। इस बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से उसे विश्व टेस्ट चैंपियन के प्वाइंट टेबल में भी फायदा हुआ। आपको बता दें कि होबार्ट क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहे पांचवे व अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम को 146 रनों से मात दी। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 303 रन बनाए जिसका पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 188 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद दूसरी पारी में आस्ट्रेलियाई टीम ने 155 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 271 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में मेहमान टीम 124 रन ही बना सकी।


अगर हम बात वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के प्वाइंट टेबल की करे तो इस जीत के साथ आस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पहुँच गया और इंग्लैंड टीम 9 वें नंबर पर मौजूद है। आपको बता दे की आस्ट्रेलिया टीम का इस जीत के साथ 52 अंक हो गया है और उसका जीत प्रतिशत 86.6 है। एशेज सीरीज में खेले गए 5 मैचों में से उसने 4 मैच अपने नाम किये और एक टेस्ट ड्रा रहा। इस समय शीर्ष पर श्रीलंका की टीम काबिज है जिसका जीत प्रतिशत 100 है। श्रीलंकाई टीम ने खेले गए अपने दोनों ही मैच में जीत हासिल की है और वहीं पाकिस्तान की टीम 75 प्रतिशत जीत के साथ तीसरे स्थान पर है।

टीम इंडिया की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका से सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम पाँचवे स्थान पर पहुँच गई है जबकि अफ्रीकी टीम 66.66 प्रतिशत जीत के चौथे स्थान को और मजबूत कर लिया है। भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 49.07 है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में न्यूजीलैंड की टीम 6 वे स्थान पर है। जो अभी तक केवल एक ही टेस्ट में जीत हासिल कर पाया है। उसे एक हार एक ड्रा का सामना करना पड़ा है। आपको हम बता दे की टेस्ट चैंपियनशिप में जीत हासिल करने वाली टीम को 12 अंक मिलते है जबकि ड्रा होने पर 4 अंक प्राप्त होते है।

LIVE TV