एशिया के सभी बाजारों में गिरावट

asian-market_56861ff8d1829एजेंसी/ नई दिल्ली : आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन के साथ ही एशियन मार्केट में गिरावट का रुख नजर आया है. इस दौरान यह देखने को मिला है कि जापान का बेंचमार्क इंडेक्स निक्केई 600 अंक तक नीचे पहुँच गया है. गौरतलब है कि डॉलर के मुकाबले जापान की करेंसी येन में मजबूती के कारण ही यहाँ की बड़ी एक्सपोर्टर कंपनियों के स्टॉक्स में गिरावट का दौर शुरू हो गया है.

इस कारण ही एशिया के सभी बाजारों में गिरावट सामने आ रही है. निक्केई को इस दौरान 600 अंको की गिरावट के साथ 16064 के स्तर पर पहुँचते हुए देखा गया है. साथ ही जानकारी में यह बात भी सामने आ रही है कि आज के बाद जापान का बाजार सीधे अगले सोमवार को शुरू होना है.

इस बीच चीन के बेंचमार्क इंडेक्स शंघाई को 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 2938 के स्तर पर पहुँचते हुए देखा गया है. जबकि साथ ही हांगकांग के बेंचमार्क इंडेक्स हैंगसैंग को 350 अंक की गिरावट के साथ 21067 के स्तर पर देखा गया है. इसके साथ ही जानकारी में यह बात भी सामने आ रही है कि दक्षिण कोरिया और ताइवान के इंडेक्स में भी आधा फीसदी से अधिक की गिरावट नजर आई है.

LIVE TV