पाकिस्तान को सुधारने के लिए एडीबी ने कसी कमर, उठाया यह बड़ा कदम

एशियाई विकास बैंकइस्लामाबाद| एशियाई विकास बैंक (एडीबी) पाकिस्तान को सड़कों की दशा सुधारने के लिए 19.69 करोड़ डॉलर का ऋण देगा। रेडियो पाकिस्तान पर सोमवार को जारी रपट के अनुसार, बाढ़ बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पुनर्वास परियोजना से संबंधित समझौते पर आर्थिक मामलों के सचिव तारिक बाजवा और एडीबी के पाकिस्तान में निदेशक वार्नर लीपैक ने यहां हस्ताक्षर किए।

एशियाई विकास बैंक ने किया समझौता

इस परियोजना के जरिए खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब और सिंध प्रांतों में बाढ़ प्रभावित इलाकों का आर्थिक सुधार किया जाएगा।

इस परियोजना के तहत एनएचए राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क के 212 किमी सड़कों और 33 पुलों का पुनर्वास करेगी। परियोजना तीन वर्षो में पूरी होगी।

परियोजना की कुल लागत 21.88 करोड़ डॉलर है।

LIVE TV