एशियन कप का 6 भाषाओं में प्रसारण करेगा स्टार स्पोर्ट्स

मुंबई| स्टार स्पोर्ट्स पांच जनवरी से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू होने वाले एएफसी एशियन कप का प्रसारण छह भाषाओं में करेगा। भारतीय फुटबाल टीम 2011 के बाद पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भाग ले रही है।

भारत ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले गुरुवार को यहां एक दोस्ताना मैच में ओमान के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेला।

स्टार स्पोर्ट्स भारत में कुल छह भाषाओं में टूर्नामेंट का प्रसारण करेगा जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम शामिल हैं।

मैच के दौरान जॉन हेल्म और पॉल मेसफील्ड कॉमेंट्री करेंगे और 2011 में हुए एशियन कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे रेनेडी सिंह और मेहराजुद्दीन वडू मैच से पहले होने वाले शो में विशेषज्ञ की भूमिका निभाएंगे।

राहुल प्रभावी प्रचारक और रणनीतिकार के तौर पर उभरे

भारतीय टीम एशियन कप के अपने पहले मुकाबले में छह जनवरी को थाईलैंड से भिड़ेगी। ब

LIVE TV