एलिसटर कुक टेस्ट क्रिकेट में तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर का १ बड़ा रिकॉर्ड

download (6)सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोडेगे एलिसटर कुक-इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक टेस्ट क्रिकेट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड जल्द ही तोड़ सकते हैं टीम के लिए रन मशीन कहे जाने वाले कुक टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा छूने के करीब हैं 19 मई से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में अगर कुक 36 रन और बना लेते हैं तो वो सबसे कम उम्र में 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे कुक टेस्ट क्रिकेट में 9,964 रन बना चुके हैं। इसके अलावा कुक 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज भी होंगे उनसे पहले किसी इंग्लिश बल्लेबाज ने ये कारनामा नहीं किया है श्रीलंका के खिलाफ 36 रन बनाने के साथ ही वो 10,000 रन क्लब में दुनिया के 12वें बल्लेबाज भी हो जाएंगे तेंदुलकर ने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा छुआ था उस समय उनकी उम्र 31 साल 11 महीने थी जबकि अगर कुक श्रीलंका के खिलाफ ऐसा करते हैं तो उनकी उम्र 31 साल पांच दिन है          |

संवाददाता – आदेश कुमार

LIVE TV