किसानों ने एलडीए मुख्यालय में जड़ा ताला, लोगों को बनाया बंधक

लखनऊ| मंगलवार को हजारों किसान अपनी मांगें पूरी करवाने के लिए लाठी और डंडे ले कर गोमतीनगर स्थित एलडीए मुख्यालय पहुंचे और दोनों गेटों पर ताला जड़ दिया। और तो और किसानों ने दफ्तर में मौजूद करीब दो हजार लोगों को साढ़े छह घंटे तक बंधक भी बनाए रखा। पूरे जिले की अलग अलग जगहों से आये इन किसानों में महिलाएं भी शामिल थीं|

एलडीए मुख्यालय

एलडीए मुख्यालय के सुरक्षाकर्मी देखते रहे तमाशा

किसानों के इस हंगामे और तालाबंदी के चलते दोपहर एक बजे से लेकर शाम सात बजे तक गेट बंद रहे। हालाँकि कुछ लोगों ने दीवार कूदकर बाहर आने की कोशिश की तो उन्हें प्रदर्शन कर रहे किसानों का गुस्सा झेलना पड़ा| इस दौरान प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मी चुप-चाप तमाशा देखते रहे।

आखिरकार एलडीए वीसी सत्येंद्र कुमार सिंह ने किसानों की तरफ से अगुवाई कर रहे सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा और 21 किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की और किसानों की सभी मांगें जल्द मानने का आश्वासन दिया, तब जा कर स्थिति को सामान्य किया जा सका|

एलडीए वीसी ने किसानों को ये आश्वासन दिया है कि उन्हें 3000 चबूतरे दिये जाएंगे। इनकी रजिस्ट्री बुधवार से शुरू कर दी जाएगी जबकि बचे हुए चबूतरों का आवंटन 25 मई तक कर दिया जाएगा| किसानों को दिए गये मुआवजे में आ रही सभी दिक्कतों को दूर किया जायेगा और इसमें काटा गया इनकम टैक्स प्राधिकरण जल्द ही वापस करेगा। सामुदायिक केंद्रों और पंचायत घर को बनाने का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा।

LIVE TV