एलडीए के छह हजार फ्लैटों का जल्द होगा रजिस्ट्रेशन, इस आधार पर मिलेगा अपना घर

एलडीएलखनऊ। एलडीए के रिक्त फ्लैटों को खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी खबर है। एलडीए की तरफ से जल्द ही सभी आवासीय योजनाओं में रिक्त चार हजार से अधिक फ्लैटों के आवंटन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। इसके बाद आगे की लाटरी प्रक्रिया पूरी होगी।

फ्लैटों के पंजीकरण खोलने को लेकर सोमवार को सचिव जयशंकर दुबे ने अधिकारियों के साथ बैठक की और रिक्त फ्लैटों की जानकारी की। अधिकारियों की तरफ से कई योजनाओं में खाली पड़े फ्लैटों की संख्या लगभग छह हजार से अधिक बताई गई है। बैठक में नजूल अधिकारी विश्व भूषण मिश्र, ओएसडी राजेश शुक्ला सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

एसपी आवास के पास युवती पर फेंका तेजाब

भूखंड होंगे नीलाम : फ्लैटों के पंजीकरण के साथ ही सभी योजनाओं में रिक्त भूखंडों को आवंटित करने की तैयारी की जा रही है। एलडीए की ओर से इन संपत्तियों की बिक्री के लिए सभी बिंदुओं पर तैयारी की जा रही है। सचिव जयशंकर दुबे के मुताबिक संपत्तियों के निस्तारण के लिए जल्द ही तारीख निर्धारित की जाएगी।

यहां खाली हैं फ्लैट : गोमती नगर विस्तार में गंगा, गोमती, सतलज, यमुना जैसे अपार्टमेंट्स में काफी संख्या में फ्लैट्स नहीं बिक पाए थे। इसी तरह बसंतकुंज, शारदा नगर, मोहान रोड, जानकीपुरम आदि में भी बहुत से भूखंड व भवन ऐसे हैं जो बच गए हैं। कई भूखंड व मकान ऐसे भी हैं, जिनका आवंटन तो हुआ लेकिन आवंटी ने रुपए जमा नहीं किए, जिसके चलते उनका आवंटन निरस्त कर दिया गया था। अब इन्हें फिर से आवंटित करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिससे खाली पड़ी संपत्तियों को बेचकर एलडीए मालामाल हो सके।

‘ब्‍लू व्‍हेल’ का शि‍कार बन गया ये लड़का! ऐसी खुदकुशी का देश में पहला मामला

पहले आओ, पहले पाओ : एलडीए के रिक्त फ्लैटों का आंवटित करने के लिए पंजीकरण के साथ ही पहले आओ, पहले पाओ के सिद्धांत भी लागू हो सकता है। इस पर अभी सहमति बननी बाकी है। अधिकारियों का कहना है कि दो तीन दिन में आवंटन के सभी बिंदुओं पर फैसला हो जाएगा।

LIVE TV