भारत एयर स्ट्राइक कर, पाकिस्तान की आर्मी पर दबाव बनाने में रहा सफल

पाकिस्तान के आतंकी कैंप पर एयर स्ट्राइक कर भारत वहां की आर्मी पर दबाव बनाने में कामयाब रहा है। सैन्य विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान में सरकार अमूमन वही करती है जो सेना कहती है। दुनिया में अब यह किसी से छिपा नहीं है कि पाकिस्तान की आईएसआई और सेना आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप संचालित करती है। मसूद अजहर और हाफ़िज़ सईद के अलावा कई दूसरे आतंकी संगठन आईएसआई के टूल माने जाते हैं।

 एयर स्ट्राइक

यही वजह है कि इन्हें ट्रेनिंग से लेकर टारगेट तक, ये सब हिदायतें आईएसआई और सेना से ही मिलती हैं। भारत की एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान की आर्मी पर काफी दबाव पड़ा है। पाकिस्तान की सेना जान गई है कि यदि उसने अपनी सीमा में आतंकी कैंप बंद नहीं किए तो भारत आगे भी ऐसी स्ट्राइक कर सकता है।

संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद द्वारा जारी आतंकवादियों और चरमपंथियों की सूची में पाकिस्तान से ही 139 नाम शामिल हैं। इस सूची में भारत के मोस्ट वांडेट गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम, जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के संगठन लश्कर-ए-तैयबा जैसे कई दूसरे आतंकी संगठन मौजूद हैं। ओसामा बिन-लादेन के उत्तराधिकारी ऐमन अल-जवाहिरी का नाम भी सूची में सबसे ऊपर है। अधिकांश संगठन पाकिस्तान की जमीन से ही अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। एयर कोमोडोर अशमिन्दर सिंह बहल (सेवानिवृत) का कहना है कि पाकिस्तान में आतंकियों को पालने वाली सेना और आईएसआई है।

वहां की सरकार चाहते भी कुछ नहीं कर सकती। सेना द्वारा सरकार को जो कुछ कहा जाता है, वही करती है। बिना सेना की इजाजत के सरकार एक कदम भी इधर-उधर नहीं रख सकती। भारत ने वहां के आतंकी ठिकानों पर जो एयर स्ट्राइक की है, वह बहुत जरुरी थी। अब पाकिस्तानी आर्मी को यह पता चल गया है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ कहीं तक भी जा सकता है। कोमोडर बहल ने कहा, अगर पाकिस्तान ने आतंकवादी गतिविधियां बंद नहीं की तो ऐसी स्ट्राइक आगे भी संभावित हैं। वहां की सेना और आईएसआई को अब सोचना होगा कि वे आतंकियों के कैंप जारी रखें या उन्हें खत्म कर दें।

रेडियो पाकिस्तान का दोपहर तीन बजे प्रसारित हुआ बुलेटिन में बताया, मारे गए आतंकियों को शहीद… 

पूर्व रॉ अफसर जयदेव राणाडे का कहना है कि इस एयर स्ट्राइक से पाकिस्तानी आर्मी बैकफुट पर है। आईएसआई को गंभीरता से सोचना होगा कि वह अपने टूल यानी आतंकी समूहों की गतिविधियों को बिल्कुल बंद कर दे। भले ही पाकिस्तान की ओर से कोई भी बयान आए, लेकिन इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता कि वहां की आर्मी इस वक्त दबाव में है। उन्हें भविष्य में यह डर सताता रहेगा कि भारत अपने देश में आतंकवादी गतिविधियों को लेकर कभी भी उस पर स्ट्राइक कर सकता है। अब तो भारत ने विश्व जनमत को भी बता दिया है कि हमने पाकिस्तान के आर्मी या नागरिक ठिकानों पर कोई स्ट्राइक नहीं की है। हमारा टारगेट आतंकी ठिकाने थे। अगर पाकिस्तान बाज नहीं आया तो ये स्ट्राइक दोबारा भी हो सकती हैं।

LIVE TV