‘एयर इंडिया का विनिवेश प्रगति पर’

नई दिल्ली। निवेश व सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) के सचिव अतनु चक्रवर्ती का कहना है कि एयर इंडिया का विनिवेश प्रगति पर है। चक्रवर्ती ने गुरुवार की रात ट्वीट के जरिए कहा, “एयरइंडिया के रणनीतिक विनिवेश के लिए 28 मार्च 2018 को जारी ईओआई/पीआईएम को लेकर 18 जून 2018 को कोई निविदा प्राप्त नहीं हुई।

एआईएसएएम (एयर इंडिया स्पेसिफिक अल्टरनेटिव मेकेनिज्म) में विशेष तौर पर कहा गया कि सरकार एयर इंडिया और उसकी अनुषंगी कंपनियों का रणनीतिक विनिवेश करने को लेकर प्रतिबद्ध है।”

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “मालूम हो कि एयर इंडिया की एक अनुषंगी कंपनी एआईएटीएसएल का विनिवेश 12 फरवरी 2019 को प्रकाशित ईओआई/पीआईएम के साथ प्रगति पर है।”

उनका यह ट्वीट नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा संसद में दिए गए बयान पर स्पष्टीकरण के रूप में आया। सिंह ने संसद को बताया कि बिक्री के दूसरे प्रयास की दिशा में स्थिति अभी तक ठीक नहीं है।

पुरी ने संसद में कहा, “एयर इंडिया के रणनीतिक विनिवेश के लिए निवेशकों में निकट भविष्य में दिलचस्पी पैदा करने के लिए मौजूदा वातावरण अनुकूल नहीं है।” उन्होंने कहा कि वैश्विक माहौल अनुकूल होने पर सरकार दोबारा कोशिश करेगी।

बारिश ने राहत देने के साथ, उड़ाए घरों के छप्पर और गिरे बिजली पोल !  

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी इस टिप्पणी को सही करने के लिए बयान जारी किया।

मंत्रालय ने कहा, “सरकार की ओर से जारी मदद से एयर इंडिया की वित्तीय और परिचालन संबंधी प्रदर्शन में सुधार हुआ है। एआईएसएएम की सिफारिशों के अनुसार सरकार अब कंपनी के विनिवेश की प्रक्रिया शुरू करेगी।”

LIVE TV