एयरबस A-350 एक्सडब्ल्यूबी की चीन यात्रा 25 जुलाई से

एयरबसपेरिस। दिग्गज विमान निर्माता कंपनी एयरबस ने मंगलवार को कहा कि दुनिया की सबसे नई एयरलाइन ए350एक्सडब्ल्यूबी 25 जून से दो जुलाई के बीच पहली प्रदर्शनी चीन यात्रा पर होगी। इस दौरान विमान के बीजिंग, शंघाई, गुआंग्झू, हैकू और चेंग्दू शहरों की यात्रा करने की संभावना है।

एयरबस की उड़ान

कंपनी के अनुसार, यह दौरा चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस द्वारा ए350 को समर्थन दिए जाने के तहत हो रहा है, जिसने अप्रैल माह में 20 ए350-900 विमानों के ऑर्डर दिए हैं। एयर चाइना ने भी 10 ए350-900 विमानों के ऑर्डर दिए हैं।

इस विमान में बिजनेस क्लास में 42 और इकोनॉमी क्लास में 210 सीटें हैं। उड़ानों का संचालन एयरबस विमान के चालक दल के सदस्यों द्वारा किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि अब तक पूरी दुनिया से 42 उपभोक्ताओं ने 800 ए350एक्सडब्ल्यूबी विमानों के ऑर्डर दिए हैं।

LIVE TV