एयरटेल एम-कॉमर्स अब एयरटेल पेमेंट्स बैंक

नई दिल्ली| भारती एयरटेल की सहायक कंपनी एयरटेल एम-कॉमर्स सर्विसिस का नाम बदलकर एयरटेल पेमेंट्स बैंक कर दिया गया है। सभी संबंधित मंजूरियां मिलने के बाद नाम में बदलाव किया गया है। कंपनी द्वारा यहां मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि कंपनी 2016-17 की दूसरी तिमाही में वह अपना बैंकिंग नेटवर्क बनाना शुरू कर देगी।

एयरटेल एम-कॉमर्स ने 2011 में एयरटेल पेमेंट्स बैंक के रूप में काम करना शुरू किया

एयरटेल पेमेंट्स बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक ने कंपनी को 11 अप्रैल, 2016 को भुगतान बैंक का लाइसेंस दिया था। भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और भारत और दक्षिण एशिया क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विट्ठल ने कहा, “नई पहचान से भुगतान बैंक क्षेत्र पर हमारे मुख्य ध्यान और वित्तीय समावेशीकरण तथा प्रत्येक नागरिकों के लिए बैंकिंग सुविधा की सरकार की दृष्टि के प्रति प्रतिबद्धता का पता चलता है।”

एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने 2011 में एयरटेल एम-कॉमर्स के रूप में काम करना शुरू किया था। कंपनी देश के 800 से अधिक शहरों में मौजूद है। कोटक महिंद्रा बैंक ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक में करीब 98.8 करोड़ रुपये में 19.90 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है।

LIVE TV