विपक्ष को देश से माफी मांगनी चाहिए : नायडू

एम.वेंकैया नायडूनई दिल्ली| केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम.वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि नोटबंदी के मुद्दे पर संसद को न चलने देने को लेकर वह देश से माफी मांगे। नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनकी सरकार को साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में देश ने बड़ा जनादेश दिया और उसके बाद विभिन्न नागरिक निकाय चुनावों में भी भाजपा को लोगों का समर्थन मिला।

नायडू ने यहां कहा, “संसद में व्यवधान पैदा करने तथा वर्षो तक देश का नुकसान करने के लिए विपक्ष को माफी मांगनी चाहिए।”

उन्होंने कहा, “पहले, आपने संसद को नहीं चलने दिया, फिर आपने मतदान की बात कही। अगर मतदान होगा तो यह आपके लिए शर्मनाक होगा। साल 2014 में असम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में मतदान हुआ। लोग पहले ही अपना जनादेश दे चुके हैं।”

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर इशारा करते हुए नायडू ने कहा, “मनमोहन सिंह की नीतियों की वजह से महंगाई से देश को बड़ी क्षति झेलनी पड़ी। माफी तो कांग्रेस को मांगनी चाहिए।”

सरकार की नोटबंदी की आलोचना करने वाले एकजुट विपक्ष पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा, “कुछ समय के मित्रों का सभी आह्वान नाकाम साबित हुआ है।”

नायडू ने कहा, “आपने एक अस्थायी आशियाना तैयार किया था, जो गिर चुका है। आपके सारे प्रयास व भारत बंद जैसे आह्वान नाकाम हो चुके हैं। आप एकजुट हैं ही नहीं।”

कांग्रेस पर कुप्रबंधन तथा देश को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए नायडू ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री का नाम लेने के लिए आड़े हाथ लिया।

उन्होंने कहा, “वह प्रधानमंत्री के बारे में ओछी टिप्पणियां कर रहे हैं। आप प्रधानमंत्री को आरोपी ठहरा सकते हैं, लेकिन उन्हें गाली नहीं दे सकते। प्रधानमंत्री एक संस्थान की तरह हैं, जिनका लोग अनुसरण करते हैं, पूरी दुनिया मोदी के पक्ष में बोलती है।”

LIVE TV