फ्रांस की महिला टेनिस टीम से अलग हुईं एमिली मोरेजमो

एमिली मोरेजमोपेरिस: फ्रांस की महिला टेनिस खिलाड़ी एमिली मोरेजमो ने घोषणा की है कि वह फ्रांस की महिला टेनिस टीम के कप्तान पद से अलग हो गई हैं। मोरेजमो ने कहा कि वह दूसरी बार मां बनने जा रही हैं और इस कारण उन्हें कप्तान पद छोड़ना पड़ा है।

फ्रांस की 37 वर्षीया दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वह निजी कारणों की वजह से महिला टेनिस टीम का कप्तान पद छोड़ रही हैं।

एमिली मोरेजमो ने कहा, “मैं अप्रैल में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दूंगी।”

फ्रांस की पूर्व विंबलडन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन जुलाई 2012 में निकोलस एस्कुडे की जगह कप्तान बनीं थीं।

मोरेजमो अपनी टीम को फेडरेशन कप के फाइनल में तीसरी बार खिताबी जीत दिलाने के करीब थी, लेकिन उनकी टीम को चेक गणराज्य से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।

LIVE TV