एपल कंपनी का दुनियाभर में मार्केट शेयर 51% रहा, भारत में 26 लाख एपल घड़ियां बेची

कोरोना महामारी की वजह से लोग हेल्थ को लेकर ज्यादा सजग हो गए हैं। यही वजह है कि 2020 में फिटनेस टूल्स इंडस्ट्री में भी जमकर ग्रोथ देखने को मिली। इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में वियरेबल सेगमेंट में अमेरिकन कंपनी एपल का दबदबा रहा। स्मार्टवॉच कैटेगरी में उसका ग्लोबल मार्केट शेयर 51% रहा।

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल देश में 2.6 मिलियन (26 लाख) यूनिट का शिपमेंट किया गया। सालाना आधार पर इसमें 139.3% की ग्रोथ रही है। इस दौरान फिटनेस बैंड की मांग में कमी आई, लेकिन स्मार्टवॉच की डिमांड बढ़ गई।

IDC के अनुसार, जो स्मार्टवॉच थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन पर रन करती हैं उनका मार्केट शेयर 24.5% है। वहीं, एपल ने 51% मार्केट शेयर के साथ इस कैटेगरी में लीडर रही। IDC इंडिया के रिसर्च डायरेक्टर, क्लाइंट डिवाइसेस एंड आईपीडीएस, नवकेंद्र सिंह ने कहा, “2020 में भारत में मुख्य रूप से एपल वॉच 3 और वॉच 6 सीरीज में ग्रोथ देखने को मिली। एपल वॉच ने भारतीय ग्राहकों पर अपनी पकड़ को मजबूत किया है।”

LIVE TV