एनसीसी कैडेट्स ने निकाली रैली, प्रदूषण रोकने के लिए लोगों को किया जागरूक

रिपोर्ट – अक्षय कुमार शर्मा/बहराइच 

बहराइच में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जारी मेगा प्रदूषण पखवारा के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स ने आमजनमानस को रैली निकाल कर प्रदूषण से होने वाली हानियों और उनको रोकने के उपाय के संबंध में जागरूक किया.

बहराइच के महाराज सिंह इंटर कालेज के एनसीसी कैडेट्स ने प्रदूषण से कैसे बचा जाए और इसे कैसे रोका जाये इस बारे में रैली निकालकर आम लोगों को जागरूक किया.

जागरूकता रैली

इस रैली में कैडेट्स ने हाथो में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर लोगों को प्रदूषण रोकने के लिए प्रेरित किया.

रैली के संबंध में महाराज सिंह इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल कैप्टन एसएन शुक्ल ने बताया कि ये रैली मेगा प्रदूषण पखवारा के अंतर्गत आयोजित की जा रही है और इसका उद्देश्य लोगों को प्रदूषण से होने वाली हानियों के विषय मे जागरूक करना है.

बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की अभिषेक व अन्य विशेष पूजा के लिए दिल्ली और लखनऊ से भी हो सकेगी बुकिंग

उन्होंने यह भी बताया कि आगे भी एनसीसी कैडेट्स द्वारा ऐसे जागरूकता के कार्यक्रम किये जाते रहेंगे.

LIVE TV