एनसीआर में आज भी बारिश जारी, पुलिस का अनुरोध- न निकलें घर से बाहर

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों मेें आज दूसरे दिन भी बारिश जारी है। दिल्ली समेत गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा में बुधवार की बारिश के बाद गुरुवार को भी बारिश जारी है। यही कारण है कि दिल्ली-गुरुग्राम के कई इलाकों में कल दिन से बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है। पावर कट से लोग बेहाल हैं। यही नहीं फरीदाबाद के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। वहीं दूसरे भी जारी बारिश के बाद गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वह आवश्यक कार्य होने पर ही घर से निकलें।

इफ्को चौक से एमजी रोड जाने वाली सड़क धंसी
गुरुग्राम में कल से हो रही बारिश से इफ्को चौक से एमजी रोड जाने वाली सड़क धंस गई है। जिसकी वजह से यह रोड अब यातायात के लिए बंद कर दी गई है। शुरुआत में सड़क धंसने के कारण एक कार लगभग जंप होकर एक तरफ से हवा में उठ गई थी। जिसके बाद इस रोड को बंद किया गया।

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया, ‘गुरुग्राम में कल से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से कुछ जगहों पर जलभराव है तथा यातायात धीमी गति से चल रहा है। अतः आप सभी से हमारा अनुरोध है कि वे आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले। असुविधा के लिए खेद है।’

फरीदाबाद विधायक के घर में घुसा पानी
बता दें कि फरीदाबाद में अल सुबह हुई बरसात से पूर्व मंत्री शिवचरण लाल शर्मा एवं वर्तमान विधायक नीरज शर्मा के निवास में पानी भर गया है। वहीं दिल्ली के प्रह्लादपुर अंडरपास पर आज सुबह से हो रही बारिश से बुरी तरह जल जमाव हो गया है, जिससे यातायात ठप हो गया है।

दिल्ली में गिरा एक घर का हिस्सा, लोग घायल
वहीं दिल्ली के हरि सिंह पार्क न्यू मुल्तान रोहतक रोड पर स्थित एक मकान का कुछ हिस्सा गिर गया जिसके चलते परिवार चोटिल हो गया है। घर में रहने वाले राधेश्याम(45) को मामूली चोट आई है, वहीं पत्नी कविता(40) को गंभीर चोटें आई हैं। सभी को मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार दिल्ली में सुबह से जो बारिश हो रही है, वह सुबह 11 बजे तक जारी रह सकती है। 

LIVE TV