एनफील्ड की 2021 इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT650 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

रॉयल एनफील्ड ने आखिरकार भारतीय बाजार में 2021 इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT650 को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 3.17 लाख रुपए से 3.58 लाख रुपए तक है। कंपनी ने नए मॉडल में कई नए कलर ऑप्शन जोड़े है, जो इसे पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव और स्टाइलिश लुक दे रहे हैं।

2021 इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT650 की फीचर्स
इंटरसेप्टर 650 में दो नए सिंगल-टोन पेंट ऑप्शन – कैन्यन रेड और वेंचुरा ब्लू और दो नए डुअल-टोन पेंट ऑप्शन – डाउनटाउन ड्रैग और सनसेट स्ट्रिप मिलते हैं। ऑरेंज क्रश और बेकर एक्सप्रेस कलर ऑप्शन पिछले मॉडल के सामन ही हैं। ग्लिटर एंड डस्ट (क्रोम) ऑप्शन को थोड़ा अपडेट करके इसे ‘मार्क टू’ नाम से रेंज में जोड़ा गया है। 2021 इंटरसेप्टर 650 में मार्क थ्री, रेविशिंग रेड और सिल्वर स्पेक्टर कलर को बंद कर दिया गया है।

कॉन्टिनेंटल GT650 की बात करें तो इसमें अब एक नया सिंगल-टोन कलर ऑप्शन ‘ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन’ और दो नए डुअल-टोन पेंट ऑप्शन – डक्स डिलक्स और वेंचुरा स्टॉर्म मिलता है। रॉकर रेड कलर को यहां दोबारा पेश किया गया है, और मिस्टर क्लीन (क्रोम) ऑप्शन को अपडेट किया गया है। अन्य सभी पेंट ऑप्शन बंद कर दिए गए हैं।

LIVE TV