एनएसजी की सदस्यता के लिए मेक्सिको का भारत को समर्थन

एनएसजी की सदस्यतामेक्सिको सिटी| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना निटो के बीच वार्ता के दौरान द्विपक्षीय साझेदारी को नए स्तर तक ले जाने पर सहमति बनी। मेक्सिको ने एनएसजी की सदस्यता के लिए भारत का समर्थन किया है|

मेक्सिको ने भारत के अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के प्रति सहयोग भी जताया। इसे पिछले साल पेरिस जलवायु वार्ता के दौरान शुरू किया गया था।

एनएसजी की सदस्यता

मोदी ने राष्ट्रपति निटो के साथ बैठक के बाद जारी बयान में एनएसजी की सदस्यता और सौर गठबंधन पर सहयोग के लिए उनका आभार जताया।

उन्होंने कहा, “मैं एनएसजी में भारत की सदस्यता के लिए मेक्सिको के सकारात्मक और निर्णायक सहयोग के लिए राष्ट्रपति निटो को धन्यवाद देता हूं।”

मोदी ने कहा, “हमारे बीच द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक उन्नत करने के लिए रोडमैप बनाने पर सहमति बनी।”

दोनों पक्षों के बीच व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देने के लिए सहमति बनी। मोदी पांच घंटे तक मेक्सिको सिटी में रहे।

मोदी ने कहा कि भारत के ऊर्जा सुरक्षा क्षेत्र में मेक्सिको एक प्रमुख साझेदार देश है।

उन्होंने कहा, “हम अपने संबंधों को खरीदारी-बिकवाली से आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। हम इसे लंबी अवधि तक बढ़ाना चाहते हैं। नए क्षेत्रों में हमारे व्यावसायिक एवं निवेश और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी साझेदारियों को विस्तृत करने की संभावना है।”

दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग पर सहमति बनी है।

उन्होंने कहा, “हम कृषि अनुसंधान, जैव-प्रौद्योगिकी, कचरा प्रबंधन, आपदा चेतावनी और प्रबंधन और सौर ऊर्जा के क्षेत्रों की परियोजाओं को प्राथमिकता देंगे। मैं अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में राष्ट्रपति पेना निटो के सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं।”

दोनों पक्षों के बीच अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के उद्देश्यों को बढ़ावा देने के तरीकों पर सहमति बनी।

संयुक्त बयान के मुताबिक, “दोनों देश अंतरिक्ष विज्ञान, पृथ्वी अवलोकन, जलवायु एवं पर्यावरणीय शोध में सहयोग देने, भारत एवं मेक्सिको में दूरसंवेदन के लिए उपलब्ध अंतरिक्ष संबंधी संसाधनों के पर्याप्त इस्तेमाल, मेक्सिकन अंतरिक्ष एजेंसी (एईएम) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के बीच आपदा रोकथाम चेतावनी तथा उपग्रहों के प्रक्षेपण क्षेत्र में सहयोग का स्वागत करते हैं।”

राष्ट्रपति निटो ने निकट भविष्य में मोदी को मेक्सिको के राजकीय दौरे के लिए आमंत्रित भी किया है। मोदी ने भी उन्हें भारत के राजकीय दौरे का न्यौता दिया।

LIVE TV