प्यार पर पहरा, लड़कों के साथ दिखी तो दिखाएंगे बाहर का रास्ता

एनआईटी कालीकटसदियों से लड़कों और लड़कियों में भेदभाव होता रहा है. आज की इस मॉडर्न सोसायटी में पढ़े-लिखे लोग भी ऐसा करते दिख ही जाएंगे. अगर किसी ने गलती की है तो उसकी सजा मिलती है. लेकिन कालीकट के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (एनआईटी) की लड़कियों को लड़की होने की सजा मिल रही है. एनआईटी कालीकट के गर्ल्स हॉस्टल में एक नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में सभी लड़कियों को चेतावनी दी गई है कि अगर वे कॉलेज के लड़कों के साथ कैंपस में घूमती नजर आईं तो उन्हें हॉस्टल से निकाल दिया जाएगा.

इस नोटिस को गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन एस भुवनेश्वरी की ओर से मंगलवार को जारी किया गया है. वॉर्डन ने इस बारे में कहा कि उन्होंने यह नोटिस रेजिडेंशल एरिया में रह रहे फैकल्टी की लगातार मिल रही शिकायत के बाद नोटिस बोर्ड पर लगाया था. लेकिन लड़कियों के विरोध के बाद इसे नोटिस बोर्ड से हटा लिया गया है.

हॉस्टल की लड़कियों ने इसके विरोध में फेसबुक पर शेयर कर लिखा है ‘सिर्फ लड़कियों के लिए सजा.’ इस पोस्ट के बाद पूर्व छात्रों के साथ कई लोगों ने एनआईटी कालीकट में लड़कियों के प्रति ऐसी असंवेदनशीलता का विरोध किया है.

इस कॉलेज के प्रोफेसर पॉल जोसेफ ने इसकी निंदा की है. उनका कहना है कि वह इससे हैरान और दुखी हैं. उन्होंने कहा कि लोग समाज में हो रहे बदलावों को कभी समझ नहीं पाएंगे. वह लड़कियों को लड़कों के साथ घूमने पर रोक लगाते रहेंगे. और हमारे जैसे लोग इस मामले में लड़कियों के साथ खड़े रहेंगे.

इस बारे में जब छात्र प्रतिनिधि निमिशा रॉय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम नहीं मान सकते कि यह नोटिस एनआईटी कालीकट प्रशासन ने जारी किया है.

Inmates of ladies hostel are instructed not to roam with boy student inside residential campus: National Institute of Tech, Calicut hostels pic.twitter.com/DSF1e1lTvm

— ANI (@ANI_news) November 24, 2016

LIVE TV