एतिहासिक मानव श्रृंखला बनाकर 11000 लोगों ने 12 मई को मतदान के लिए किया जयघोष !

रिपोर्ट – सर्वजीत सिंह

श्रावस्ती : मतदाताओं को जागरूक करने के लिए श्रावस्ती में ग्यारह हजार लोगों के साथ पांच किलोमीटर लम्बी ऐतिहासिक मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को वोट देने के लिए किया गया जागरूक ।

आप को बता दें कि श्रावस्ती लोकसभा में 12 मई को मतदान होना है जिसको लेकर मतदाओं को जागरूक करने के जिले के भिन्गा कलेक्ट्रेट से लेकर खरगौरा मोड़ तक पांच किलोमीटर 11 हजार लोगो के साथ ऐतिहासिक मानव श्रृंखला बनाई |

जिसमे मौजूद जिले के निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा के साथ SP आशीष श्रीवास्तव और मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए मतदान करने की अपील की।

संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मज़दूर का मिला शव, मचा हडकंप !

मानव श्रृंखला में मौजूद जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में एतिहासिक विश्व कीर्तिमान स्थापित हुआ है।

पांच किलोमीटर लम्बा बैनर लेकर लगभग 11000 लोगों ने 12 मई  2019 को मतदान करने का जयघोष किया तो ऐसा महसूस हुआ, जैसे आज श्रावस्ती के स्वीप कार्यक्रम में एक विश्व रिकार्ड स्थापित हो गया है।

उन्होंने कहा, मुझे आशा ही नहीं पूरा विशवास है कि हम मतदाता जागरूकता के प्रयोग के माध्यम से 12 मई को मतदान के दिन रिकार्ड मतदान कराने में सफल होंगें।

 

LIVE TV