एडीजी कानपुर जोन ने किया पुलिस चौकी का शुभारंभ, कही ये बात

रिपोर्ट:- अनुज कौशिक

जालौन। जालौन के एट थाना क्षेत्र के हाइवे स्थित है पिरौना चौकी का आज कानपुर जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश द्वारा लोकार्पण किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि ही एट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक अन्य चौकी का निर्माण कराया जाएगा।

जिसका प्रस्ताव पीएचक्यू को भेज दिया है। जहां से स्वीकृति मिलने के बाद उसका भी शुभारंभ शीघ्र कर दिया जाएगा। आज एडीजी कानपुर जोन प्रेम प्रकाश जालौन पहुंचे। वह झांसी से लौटते समय एट थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित पिरोना चौकी पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने विधि विधान से इस चौकी का शुभारंभ किया। ।

जहां पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण किया गया। बाद में एडीजी ने फीता काटकर इस चौकी को जनता के लिये खोल दिया। इस चौकी को थाना की तर्ज पर बनाया गया है और यहां पर पूरा डिजिटल की तरह काम होगा। इसके अलावा इसमें क्षेत्र के हिसाब से सिपाही भी मौजूद रहेंगे। शुभारंभ करने के बाद एडीजी कानपुर जोन बताया कि अभी पिरौना चौकी का शुभारंभ किया गया है इसके बाद एक अन्य चौकी का भी निर्माण कराया जायेगा।

वही उन्होंने कहा कि ग्राम सुरक्षा समिति पहले से ही बनी हुई है, जिसका फिर से गठन किया जाएगा और सभी हल्का इंचार्ज गांव-गांव जाकर ग्रामीणों के साथ सामंजस्य ना कर काम करेंगे, जिससे वह अपराधियों के बारे में पता लगा सके और अपराध को रोका जा सके।

जानिए मोबाइल इस्तेमाल करने वालो के लिए ये योगासन, पीठ और गर्दन के दर्द से मिलेगी जल्द राहत…

वहीं उन्होंने पुलिस मित्र को भी फिर से गठन करने की बात कही है उन्होंने कहा कि पुलिस मित्र की तरह S-10 करके उनकी पुलिस टीम काम कर रही है। जहां 10-10 लोगों की एक टीम बनाई जा रही है और वह अपराधियों के बारे में पुलिस को सूचना देते हैं।

LIVE TV