एडिलेड टेस्ट : हेड के अर्धशतक के बावजूद भारत अच्छी स्थिति में

एडिलेड| ट्रेविस हेड (61) की नाबाद अर्धशतकीय पारी के बावजूद आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 191 रनों का स्कोर बना पाई है।

हेड के अर्धशतक के बावजूद भारत अच्छी स्थिति में

एडिलेड ओवल मैदान पर जारी इस मैच में आस्ट्रेलिया की टीम मेजबान भारत की ओर से बनाई गई पहली पारी के स्कोर के आधार पर 59 रन पीछे है। हेड और मिशेल स्टॉर्क (8) नाबाद हैं।

आस्ट्रेलिया ने तीसरे सत्र में पीटर हैंड्सकॉम्ब (34), टिम पेन (5) और पैट कमिंस (10) के रूप में अपने तीन और विकेट गंवाए।

दो देशों का दिल धड़कता है इस नगरी में, जानिए इन दो शहरों का कनेक्शन

भारतीय टीम के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। वहीं इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट हासिल हुए।

भारत ने अपनी पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा (123) की शतकीय पारी के दम पर अपनी पहली पारी में 250 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

LIVE TV