ATM की लाइन में देशभक्ति सिखाने वाले युवक को सेना के जवान ने दिया करारा जवाब

नई दिल्ली। 500 और 1000 रुपये के नोट बैन किए जाने के 20 दिन बाद भी बैंकों और एटीएम के बाहर लाइन छोटी नहीं हो रही। पीएम मोदी के नोट बैन के फैसले का कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं तो विरोध भी हो रहा है। बैंक और एटीएम की लाइन को लेकर समर्थन कर रहे लोग उदाहरण देते हैं कि सीमा पर जवान खड़े रह सकते हैं तो पब्लिक क्यों नहीं। ऐसा ही एक वाक्या उस समय हुआ जब एक पूर्व सैनिक ने नोट बैन समर्थक को दिया करारा जवाब।

एक पूर्व सैनिक ने एटीएम की लाइन में खड़े होने के दौरान वहां मची अव्यवस्था पर गुस्सा जाहिर किया तो उनके पीछे खड़े नवयुवक ने कहा सीमा पर जवान 20 घंटे खड़ा रह सकता है तो आपको थोड़ी देर लाइन में खड़े होने में क्या परेशानी है।

एटीएम की लाइन में खड़े हो युवक की बात सुन रहे पूर्व सैनिक दर्शन ढिल्लो एटीएम से अपनी पेंशन के पैसे निकालने गए थे। 20 साल तक सेना में रहकर देश की सेवा करने वाले दर्शन ढिल्लो ने शनिवार को फेसबुक पर इस घटना का जिक्र किया और बताया कि युवक को क्या जवाब दिया कि वह चुप हो गया।

दर्शन ढिल्लो ने लिखा, ‘मैं एटीएम की लाइन में खड़ा था और एक अच्छे फैसले पर कुप्रबंधन से थोड़ा नाराज था। मेरे पीछे खड़े मोदी भक्त ने तुरंत कहा कि अगर सेना का जवान 20 घंटे सीमा पर खड़ा रहता है तो मैं क्यों नहीं”।

मैंने उसे बताया कि मैं “20 साल सेना में रहकर देश सेवा की और अपनी पेंशन का पैसा निकालने के लिए यहां लाइन में खड़ा हूं। अगर उसे देशभक्ति दिखानी है तो हमें असल वन रैंक वन पेंशन और सीपीसी का लाभ मोदी जी से दिलाकर दिखाए। बजाय इसके कि एटीएम की लाइन में खड़े होकर सर्टिफिकेट बांटे।”

LIVE TV