एटा के मिक्सर प्लांट में मजदूर की मौत, परिजनों ने कॉन्ट्रेक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

Report – R.B.Dwivedi/Etah

एटा के मलावन थाना क्षेत्र स्थित जवाहर तापीय परियोजना में मिक्सर प्लान्ट में पैर फिसलने से मजदूर की गिरने से दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने प्लान्ट में काम कर रही दूसन पावर सिस्टम पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाते हुए मजदूर की हत्या कर शव को मिक्सर प्लांट में फेंके जाने का आरोप लगाया है।

मजदूर की मौत

मौके पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस को भी मिक्सर प्लान्ट में फंसे मजदूर के शव को निकालने में भारी मशक्क करनी पड़ी और करीब तीन घंटे के बाद गैस कटर द्धारा मिक्सर को काट कर मजदूर के शव को बाहर निकाला जा सका।

फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कराकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए जल्द से जल्द जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी।

बताया जा रहा है कि 45 वर्षीय मेघराज सिंह जवाहर तापीय परियोजना में करीब तीन माह पूर्व ही काम करने आया था और वो प्लान्ट में लगने वाली बेल्ट का कामकाज देखता था। मृतक के परिजनों का आरोप है कि मेघराज मिक्सर प्लान्ट तक कैसे पहुंचा जबकि मिक्सर प्लान्ट से उसका कोई भी लेना देना नहीं था।

एटा में सामने आई महिला प्रधान की गुंडई, ग्रामीण को पीटने के बाद सिर में मारी गोली

परिजनों ने प्लान्ट कॉन्ट्रेक्टर पर भी गंभीर आरोप लगाते मेघराज सिंह की हत्या कर शव को मिक्सर में डाले जाने की बात कही है। गौरतलब है कि जवाहर तापीय परियोजना में कंपनी प्रबन्ध तंत्र की अब तक घोर लापरवाही सामनें आई है जिसके चलते अब तक पिछले एक साल के अंदर ये तीसरा ऐसा मामला है जब एक मजदूर को फिर अपनी जान गंवानी पड़ी है।

फिलहाल पुलिस ने मजदूर के शव को पीएम के लिए भेंज दिया है और प्लान्ट में लापरवाही के चलते हुई मजदूर की मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जांच में जो भी लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।

LIVE TV