सोनू के ट्वीट पर भड़के एजाज ने भुला दी दोस्ती, कहा- अभी मुसलमानों ने कुछ किया ही कहां है

एजाज ने सोनू के ट्वीटमुंबई : सोनू निगम ने आज सुबह ट्विटर पर ट्वीट किया, जिसके बाद सोनू के खिलाफ कई लोगों ने नाराजगी जताई है. वहीं अब एक्टर और बिग बॉस के कंटेस्टेंट ने एजाज ने सोनू के ट्वीट की निंदा की है. हाल ही में एजाज खान ने पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा था और उन्हें धमकी दी थी.

आज सुबह सोनू ने ट्विटर पर लिखा, ‘भगवान सभी को सलामत रखें. मैं मुस्लिम नहीं हूं लेकिन मुझे सुबह अज़ान की आवाज सुनकर उठना पड़ता हैं. आखिर ये कब खत्म होगा?’ इसके बाद कई सारे ट्वीट्स के जरिए उन्होंने कहा कि ये ‘गुंडागर्दी है बस!’

सोनू निगम के विवादास्पद ट्वीट की वजह से सामने सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई है. अब एजाज ने सोनू की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए.

खबरों के मुताबिक, एजाज ने कहा, ‘सोनू मेरा दोस्त है, आदमी मेरे धर्म के खिलाफ बोलेगा उसकी मैं  इज्जत नहीं करूंगा. सोनू बड़ा सिंगर है लेकिन आज मेरी नजर में जीरो है. सोनू जब हम छोटे थे तो पैरेंट्स ने सिखाया था, सुबह जल्दी उठना सेहत के लिए अच्छा होता है, जो सुबह जल्दी उठते हैं उनपर  अल्लाह रहमत करते है. अरिजित सिंह सुबह 5 बजे रियाज कर रहा है इसलिए सारे एक्टर्स के लिए वह गाने गा रहा है. मैंने आपसे ये उम्मीद नहीं की थी.’

एजाज यहीं नहीं रुकें उन्होंने कहा, ‘ये मुसलमानों की गुंडागर्दी नहीं है. मुसलमानों ने तो अभी तक कुछ किया ही नहीं है वह सिर्फ बर्दाश्त कर रहे हैं. सेक्युलर देश में सिर्फ मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है. यहां मुंबई में गणपति पूजा के समय दस दिन के लिए मुंबई बंद हो जाती है. तो हम सब एक है.’

इसके बाद एजाज ने गाना गाकर सोनू को एकता का संदेश देने की भी कोशिश की.

 

LIVE TV