नये नाम के साथ धूम मचाएगा 18MP कैमरा और बूमसाउंड वाला HTC Bolt  

एचटीसी बोल्टएचटीसी मोबाइल कंपनी इन दिनों अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को लेकर ख़ासा चर्चा में है। इसी महीने कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन एचटीसी बोल्ट की तस्वीरें भी लीक हुई थीं। अब इस हैंडसेट के बारे में नई खबर है कि यह एंड्रॉयड 7.0 नूगा के साथ आएगा। साथ ही इसमें बूमसाउंड टेक्नोलॉजी होने की भी खबर है। उम्मीद की जा रही है कि इसका डिजाइन एचटीसी 10 से मेल खाता हुआ होगा।

एचटीसी बोल्ट का अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में होगा नया नाम

जाने-माने टिप्सटर इवान ब्लास (@evleaks) ने एचटीसी बोल्ट के बारे में नई जानकारी दी है। इवान ब्लास ने ट्वीट किया कि एचटीसी बोल्ट स्मार्टफोन को अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में एचटीसी 10 ईवो के नाम से बेचा जाएगा।

इससे पहले ब्लास द्वारा ही लीक की गईं तस्वीरों से एचटीसी बोल्ट में हेडफोन जैक ना होने का पता चला था। एचटीसी बोल्ट की लीक तस्वीरों से खुलासा हुआ कि एचटीसी 10 की तरह इस मेटल स्मार्टफोन में चैम्फर्ड किनारे और एंटीना लाइन होंगे। फोन के अगले हिस्से में होम बटन के इधर-उधर नेविगेशन बटन दिए गए हैं जो फ्लैगशिप एचटीसी 10 की तरह ही है। इस होम बटन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा। ऐसा लगता है कि कंपनी एचटीसी बोल्ट का लुक एचटीसी 10 जैसा ही रखना चाहती है।

एचसीटी बोल्ट सबसे पहले आने वाले उन स्मार्टफोन में शामिल है जिनमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं होगा। इससे पहले मोटोरोला (मोटो ज़ेड और मोटो ज़ेड फोर्स), लेईको (ले 2, ले 2 प्रो और ले मैक्स 2) और ऐप्पल (आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस) ने अपने स्मार्टफोन में ऑडियो जैक नहीं दिया है। इस रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि एचटीसी बोल्ट में बूमसाउंड टेक्नोलॉजी होगी लेकिन यह सिर्फ हेडफोन के साथ ही मिलेगी।

एंड्रॉयड नूगा के साथ आने वाले एचटीसी बोल्ट में एक 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले होगा। फोन में 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज हो सकती है। इस फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 18 मेगापिक्सल का कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

फिलहाल एचटीसी के इस स्मार्टफोन से जुड़ी इतनी जानकारी सामने आयी है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसके अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स सामने आएंगे।

LIVE TV