एक साथ 8 लग्जरी गाड़ियां चोरी करने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट

रिपोर्ट- शिवा शर्मा

लखनऊ – इतिहास में पहली बार यूपी में एक साथ 8 लग्जरी कारो की चोरी का मामला सामने आया है बीते दिनों लखनऊ के बादशाहनगर इलाके स्तिथ कनक कार बाजार से डेढ़ करोड़ की 8 लक्सरी गाड़िया चोरी की घटना हुई लेकिन पुलिस ने 12 दिनों में ही आठो गाड़ियों को बरामद करते हुए गैंग के सरगना 15 हज़ार के इनामिया समेत 5 लोगो को गिरफ्तार किया है|

लखनऊ के महांनगर स्तिथ बदशाहनगर इलाके से कनक कार बाजार से 5 नवम्बर की रात आधा दर्जन चोरो ने 8 लक्ज़री गाड़ियों को चंद मिनटों में गायब कर दिया चोरी में शामिल हर गाड़िया 20 लाख रुपये के ऊपर की थी। ऑडी , एंडेवर एक्सयूपी , फॉर्च्यूनर , आई 20 जैसी कई लक्सरी गाड़िया इस फेहरीस्त में शामिल थी। पुलिस के अधिकारी बताते है कि लखनऊ ही नहीं बल्कि यूपी में ऐसी चोरी की घटना देखने को मिली है जहा कुछ ही घंटो में 8 लक्ज़री गाड़ियों को चोरी कर चोर ले उड़े दुसरे दिन सुबह जब कार बाजार की ताला टूटा देखा गया तो पूरे इलाके में 8 गाड़ियों की चोरी से सनसनी फ़ैल गयी।

पुलिस महकमे के कई पुलिस अफसरों के भी इस चोरी की घटना से हाथ पाव फूल गए। . घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड,फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, सर्विलांस की मदद ली गयी। और तीन किश्तों में ही पुलिस ने सभी शख्श गिरफ्तार करते हुए आठो लक्सरी कारो को अलग अलग इलाको की पार्किंग से बरामद कर लिया गैंग में शामिल 15 हज़ार का घोषित इनामिया सरगना रंजीत कुमार उर्फ़ मंगलेश,विनय गुप्ता,मोहम्मद फैज़ उर्फ़ ज़ोरावर,उर्फ़ मोनू,दीपक चौरसिया और रामजी शुक्ल को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने लखनऊ में बड़ी कार चोरी मामले में 5 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन गिरजा मिश्रा नाम का शख्स अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है|

पुलिस के मुताबिक़ सभी लोग डिमांड पर गाड़िया चोरी करते थे और लक्सरी कारो के फ़र्ज़ी कागज़ात बनाकर उसकी बिक्री करते थे।ये सभी गाड़िया लखनऊ समेत यूपी और नेपाल में बेचीं जानी थी और बाकायदा इसके लिए तय रकम पर सौदा भी होता था। पुलिस के मुताबिक महानगर , इंद्रानगर ,गोमतीनगर, अलीगंज और मड़ियाओ जैसे कई इलाको से गाड़िया चोरी की वारदात सामने आई थी उसमे ज़्यादातर घटनाए इसी गैंग ने की है बरामदगी के दौरान पुलिस ने फॉर्चूनर समेत अन्य एक कार हौंडा सिटी,स्कार्पियो और बुलेट गाडी बरामद की है।

निरंजनी अखाड़े के महंत आशीष गिरी ने की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

लखनऊ के कई इलाको में इन दिनों बाइक और कार चोरी की बढ़ती घटनाएं पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बानी है लिहाज़ा कई लोग लखनऊ शहर में अपनी गाड़ियों को लेकर काफी चिंतित है ऐसे में पुलिस सर्विलांस और क्राइम टीम ऐसे कई गैंग पर नज़र बनाये हुए है जो अन्य जनपद से आकर लखनऊ में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम फरार हो जाते है |

LIVE TV