एक वार में तबाह कर देगी पूरा शहर ये दुनिया की सबसे लम्बी पनडुब्बी ! जानें इसकी खासियत …

रूस ने अपनी सैन्य ताकत को और बढ़ा लिया है. उसने अपनी नौसेना में दुनिया की सबसे लंबी पनडुब्बी को शामिल किया है. जिसका नाम बेलगोरोड रखा गया है.

विशेषज्ञों का कहना है कि 604 फीट लंबी बेलगोरोड इतनी ताकतवर है कि यह एक वार से पूरे शहर को तबाह कर सकती है. इसमें 6 परमाणु हथियारों से लैस टॉरपीडो लगाए गए हैं. 6 टॉरपीडो 2 मेटाटन विस्फोटक अपने साथ ले जाने में समर्थ हैं.

 

2 मेटाटन विस्फोटक की क्षमता को आप इस तरह समझ सकते हैं कि यह जापान के हिरोशिमा में फटे बम से 130 गुना ज्यादा है. विशेषज्ञों का कहना है कि बेलगोरोड पनडुब्बी में लगे 79 फीट लंबे टॉरपीडो पोसेइडोन या कैनयोन अगर समुद्र के अंदर इस्तेमाल होंगे तो रेडियोएक्टिव सुनामी आ सकती है.

रेडियोएक्टिव सुनामी कई तटीय शहरों में तबाही ला सकती है और और समुद्र में 300 फीट तक ऊंची लहरें भी उठ सकती हैं. रूसी मीडिया के मुताबिक, बेलगोरोड पनडुब्बी हजारों किलोमीटर तक वार कर सकती है और इसकी गति 80 मील प्रति घंटा है.

BJP पर बरसे सांसद उदित राज बोले – ‘क्या मुझे दलितों का समर्थन करने की सजा मिली?’

रूस की मीडिया के मुताबिक, इस पनडुब्बी के कमांडर सीधे पुतिन को रिपोर्ट करेंगे. यह अंडरवाटर इंटेलिजेंस एजेंसी की तरह रूस के लिए काम करेगी और इसके साथ चलने वाले अंडरवाटर यान गहराई में समुद्र के तल की मैपिंग कर सकेंगे.

इस बारे में रॉयल यूनाइटेड सर्विस इंस्टिटूट के डॉक्टर सिद्धार्थ कौशल का कहना है कि बेलगोरोड पनडुब्बी रूस के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी. क्योंकि समुद्र के अंदर फैले इंटरनेट केबल को बर्बाद करने के लिए इसका इस्तेमाल की जा सकती है.

LIVE TV