एक मुट्ठी अनाज से 17 करोड़ लोगों की भूख मिटाएगा विश्‍व हिंदू परिषद

एक मुट्ठी अनाज योजनामथुरा। हिंदू हेल्पलाइन संस्था की सातवीं अखिल भारतीय बैठक में शामिल होने के लिए मथुरा पहुंचे विश्‍व हिंदू परिषद के अध्‍यक्ष प्रवीण तोगडि़या ने कहा कि देश में 17 करोड़ लोग रात में भूखे रहते हैं। इसके समाधान के लिए विहिप एक मुट्ठी अनाज योजना शुरू करने जा रही है।

प्रवीण तोगडि़या ने कहा कि अगर हिंदू समाज संगठित रहता है तो हर समस्‍या का समाधान मिल सकता है। उन्‍होंने बताया कि इस योजना के तहत हर घर से एक मुट्ठी अनाज लिया जाएगा। एक मुट्ठी अनाज योजना में एकत्रित अनाज को गरीबों में बांटा जाएगा।

तोगडि़या का कहना है कि इस योजना का मकसद इस देश के गरीब लोगों तक भोजन पंहुचाना है।उन्‍होंने बताया कि विहिप हिंदू हेल्‍पलाइन के जरिए भी समाजसेवा का कार्य करेगी।

नोटबंदी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विहिप अध्‍यक्ष ने कहा कि मैं डॉक्‍टर हॅू, अर्थशास्‍त्री नहीं। उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार जल्‍द ही इस समस्‍या का हल ढूंढ लेगी।

इससे पहले हिंदू हेल्पलाइन संस्था वृंदावन में होने वाली दो दिवसीय बैठक में 38 प्रांतों के 150 से अधिक प्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल रहे । कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तोगड़िया शुक्रवार शाम हो ही मथुरा पहुंच गये थे।

LIVE TV