एक मई से SMS बताएगा कब होगी बत्ती गुल

imagesमेरठ :एक सप्ताह के भीतर पीवीवीएनएल मोबाइल एप लांच कर देगा अगले सप्ताह बैकों के एटीएम पर बिजली बिल जमा करने की सुविधाि भी उपलब्ध हो जाएगी| आज होने वाली बैठक के बाद उपभोक्ताओं को एलईडी वितरण करने की तिथि तय करने देंगे|

एप के जरिए मिलेगी ये सुविधा          

(1) खुदा ही रीडिग देखकर उपभोक्ता बना सकेंगे बिजली बिल

(2) बिल बनाकर मोबाइल से ही भुगतान कर सकेंगे

(3) बिजली बिल का मिलेगा एसएमएस

(4) बिजली गुल होने की शिकायत कर सकेंगे

(5) दस नाॅनपेमेटं बिल का मिलेगा रिकार्ड

(6) बिजली घर से बिजली बंद होने की मिलेगी सुचना

(7) पीवीवीएनएल अफसरों ने तैयार कराया साफटवेयर

(8) उपभोक्ताओं के मोबाइल नमबरो का डाटा हो रहा है अपलोड

हेलपलाइन नमबर पर भी जानकारी| हेलपलाइन यह व्यवस्था की हुई है कि यदि किसी इलाके की बिजली गुल हो तो फोन काल कर जानकारी प्राप्त की जाने सकती है कि बिजली कयो गुल है और कब तक आयेगी

LIVE TV