एक बेहतर कोर्स- होटल मैनेजमेंट

image6_5715edd109e37एजेंसी/ आपको अपना करियर बनाने हेतु ऐसे संस्थान का चयन करना चाहिए जिसमें पढाई का अच्छा माहौल हो और साथ ही साथ वहां का वातावरण भी अच्छा हो आपके लिए एक अच्छा संस्थान –

कॉलेज का नाम: रिजवी कॉलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट, मुंबई

कॉलेज का विवरण: रिजवी कॉलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट की स्थापना 1992 में हुई थी. इस कॉलेज शुरुआत मुठ्ठी भर छात्रों से की गई थी. GHRDC (ग्लोबल ह्यूमन रिसोर्स डिवलपमेंट सेंटर) ने इस कॉलेज को पूरे महाराष्ट्र में पहली रैंक दी है. इसके अलावा आउटलुक और MDRA( मार्केटिंग एंड डिवलपमेंट रिसर्च एसोसिएट्स) ने इस कॉलेज को 8वां स्‍थान दिया है. गलोबल मार्केट में अपनी पैठ जमाने के लिए इस कॉलेज में एजुकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिकन होटल और मोटेल इंस्टीट्यूशन से 1996 में हाथ मिला लिया था.

संपर्क करें: न्यू रिजवी एजुकेशनल कांप्लेक्स ऑफ कार्टर रोड, बांद्रा वेस्ट, मुंबई, महाराष्ट्र- 400050
फोन: +91 22 2604 4176, +91 22 2604 4176
ईमेल: rizvihmc@vsnl.com
वेबसाइट: www.rizvihmct.com

इस कॉलेज में होटल मैनेजमेंट से संबंधित निम्‍नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:

कोर्स का नाम : बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी स्टडीज
कोर्स का विवरण: इस कोर्स में फूड प्रोडक्शन प्रैक्टिस एंड मैनेजमेंट, केटरिंग साइंस, प्रिंसिपल्स ऑफ मैनेजमेंट, हॉस्पिटैलिटी मार्केटिंग, ऑर्गनाइजेशनल बिहेवियर, स्ट्रैटिजिक मैनेजमेंट जैसे सब्‍जेक्‍ट पढ़ाए जाते हैं.
डिग्री: बीएससी
अवधि: 3 साल
एडमिशन प्रक्रिया: इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए ग्रुप डिस्‍कशन और इंटरव्‍यू क्‍वालिफाई करना अनिवार्य है.
योग्यता: 45 फीसदी अंको के साथ 12वीं पास

कोर्स का नाम : बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी स्टडीज एंड केटरिंग सर्विसेज
कोर्स का विवरण: इस कोर्स में फूड प्रोडक्शन प्रिंसिपल्स, फूड एंड बेवरेज सर्विस, फ्रंट ऑफिस प्रोसिजर, हाउसकीपिंग मैनेजमेंट, होटल एकाउंटेंसी, प्रिंसिपल्स ऑफ मैनेजमेंट जैसे सब्‍जेक्‍ट पढ़ाए जाते हैं.
डिग्री: बीएससी
अवधि: 3 साल.

LIVE TV