एक बार फिर इस बड़े हमलों से काबुल की कांपी रूह , कई लोग घायल व 3 की मौत

अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल में 3 धमाकों को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि इस धमाके में काबुल शहर पर रॉकेट से निशाना साधा गया। धमाका इतना बड़ा था कि पूरा शहर सहम गया। यदि बात करें अफगानी मीडिया की तो उसके अनुसार इस धमाके में कई लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं वहीं 3 की मौत हो गई।

साथ ही एक न्यूज एजेंसी ने जानकारी देते हुए बताया कि काबुल के ग्रीन जोन इलाके में बनी बिजनेस कंपनियां व दूतावास में अलर्म सुनाई दे रहा था जिससे धमाके का अंदाजा लगाया जा सकता है। साथ ही इस न्यूज एजेंसी के अनुसार इस धमाके के बाद सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरों को साझा किया गया जिसमें रॉकेट से बने जमीन पर गड्ढे नजर आ रहे हैं।

काबुल में हुए इन 3 धमाकों में से एक धमाका जेल के पास हुआ जिसमें 3 लोग घायल व 1 की मौत बताई जा रही है। साथ ही दूसरा धमाका काबुल के 7वें जिले में हुआ लेकिन अच्छी खबर यह है कि वहां से किसी के भी हताहत होने की बात सामने नही आई है।

इस भयानक हमले के बाद 14 रॉकेट दागे जाने का अनुमान लगाया जा रहा। वहीं अफगानिस्तान के स्थानीय न्यीज चैनल टोलो ने सूत्रों के हवाले से बताया कि काबुल में हुए हमले में कई लोग बुरी तरह घायल हुए वहीं कुल 3 लोग मारे गए हैं।

LIVE TV