एक बार फिर आज़म पर चुनाव आयोग का शिकंजा, 48 घंटे के लिए फिर लगा बैन !

चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर दूसरी बार अनुशासन का डंडा चलाया है. आयोग ने आजम खान को एक बार फिर से 2 दिन तक प्रचार करने से रोक दिया है. आजम खान 1 मई की सुबह 6 बजे से 48 घंटों तक के लिए प्रचार नहीं कर पाएंगे.

इन 48 घंटों के दौरान आजम खान चुनावी रैली, रोड शो, इंटरव्यू, पब्लिक कॉन्टैक्ट नहीं कर पाएंगे. आजम खान ने 5 अप्रैल, 7 अप्रैल, 8 अप्रैल, 9 अप्रैल और 12 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के अलग अलग जगहों पर विवादित बयान दिया था और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया था.

बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने बीजेपी कैंडिडेट जया प्रदा पर आपत्तिनजक टिप्पणी करने के लिए बैन लगाया था. जया प्रदा पर टिप्पणी के लिए चुनाव आयोग ने आजम खान पर 72 घंटे का बैन लगाया था. आजम खान पर लगा ये बैन 16 अप्रैल से प्रभावी था.

घिनौना कृत्य : 6 साल की बच्ची का क़त्ल कर सिक्यॉरिटी गार्ड ने लाश के साथ किया रेप !

चुनाव आयोग ने आजम खान के भाषणों की जांच में पाया कि उनके स्पीच भड़काऊ थे और उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी पर धार्मिक आधार पर टिप्पणी की थी. आयोग ने कहा है कि आजम खान के बयान चुनाव में ध्रुवीकरण पैदा कर सकते हैं, और इसका असर सिर्फ वहीं नहीं पड़ता है जहां ये भाषण दिये जाते हैं बल्कि सूचना के डिजिटल युग में इसका प्रभाव पूरे देश पर भी पड़ सकता है.

आजम खान ने चुनाव आयोग को भेजे अपने जवाब में बिना शर्त माफी मांगा, लेकिन चुनाव आयोग ने उनकी इस पेशकश को ठुकरा दिया.

 

LIVE TV