एक बार फिर आने जा रही है पीएम मोदी पर फिल्म, प्रभास करेंगे फर्स्ट लुक लॉन्च

पीएम मोदी हमेशा किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहते हैं. चाहे फिर उनका कोई बयान हो या पाकिस्तान को लेकर कोई चेतावनी. हाल ही में उनपर एक फिल्म बनी थी जिसमें विवेक ओबेरॉय ने उनका किरदार निभाया था. फिर उनपर एक वेबसीरिज बनी. इसी कड़ी में उनकी एक और फिल्म आने वली है जिसको मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने बनाया है. ये एक फीचर फिल्म है जिसका नाम मन बैरागी रखा गया है. आपको बता दें कि आज पीएम मोदी का जन्मदिन है और इस मौके पर फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया जाएगा. साथ ही इसकी एक और खास बात है, कि स्पेशल फीचर का फर्स्ट लुक पोस्टर बाहुबली स्टार प्रभास लॉन्च करेंगे.

pm modi

ये फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन की उन अनसुनी कहानियों पर बेस्ड होगी जिसके बारे में ऑफ‍िश‍ियल जानकारी नहीं आई है. मन बैरागी को भंसाली और महावीर जैन ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का डायरेक्शन संजय त्रिपाठी ने किया है. साथ ही कहानी भी उन्होंने ही लिखी है.

हाईकोर्ट का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को नोटिस, चार सप्ताह में जवाब तलब  

इस फिल्म के बारे में भंसाली ने कहा- ”इसकी कहानी में यूनिवर्सल अपील के साथ मैसेज भी है. कहानी पर अच्छे से रिसर्च की गई है. युवा अवस्था में पीएम की जिंदगी में आए टर्निंग प्वॉइंट ने मुझे उत्साहित किया. मुझे लगता है इस अनसुनी कहानी को बताया जाना चाहिए.”

 

डायरेक्टर संजय त्रिपाठी ने कहा- ये एक इंसान की खुद की तलाश करने की कहानी है जो हमारे देश का सबसे ताकतवर लीडर बना. महावीर जैन ने कहा- मन बैरागी में पीएम के जीवन को अनदेखे और अनसुने पहलुओं को दिखाया जाएगा. यकीनन ही ये फिल्म लोगों को कनेक्ट कर पाएगी.

 

LIVE TV