उन्‍नाव : तेंदुआ के खौफ से सहमे ग्रामीण, कड़ी मशक्‍कत के बाद पकड़ा गया

एक तेंदुआलखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी से सटे उन्‍नाव जिले में ग्रामीणों ने गुरुवार को एक तेंदुआ  देखा । भयभीत ग्रामीणों ने जब तेंदुआ को भगाने का प्रयास किया तो वह पान के खेतों में घुस गया।  इस बीच सूचना मिलते ही उन्नाव की पुलिस और वन विभाग के साथ लखनऊ की भी टीम मौके पर पहुंच गयी । भारी संख्या में ग्रामीण भी लाठी डंडों व हथियारों के साथ डटे हुए थे।

एक तेंदुआ ने मचायी दहशत

मामला सोहरामऊ थाना क्षेत्र के सहरावा गांव का है। तेन्दुआ आने की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी। काफी संख्या में ग्रामीण हथियारों व लाठी डंडों के साथ पहुंच गए। चारों तरफ से तेंदुओं को घेरने के प्रयास किए जाने लगे। ग्रामीणों के अनुसार तेंदुआ सुबह देखा गया। जिसकी जानकारी सोहरामऊ थाना पुलिस को दी गई। तेंदुआ की खबर सुनते ही सोहरामऊ थाना पुलिस थानाध्यक्ष के नेतृत्व में मौके पर पहुंच गए। इसी बीच नवाबगंज से वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गयी।

लखनऊ से आई टीम अपने साथ पिंजड़ा आदि लेकर आयी। जहां टीम के सदस्य ने दो बार तेंदुआ पर एयर गन से बेहोशी के इंजेक्शन की फायरिंग की। परंतु निशाना चूक गया। तेंदुआ मौके पर भागने में सफल रहा। दोपहर में एयर गन से फायरिंग की गई परंतु सफलता नहीं मिली। तेंदुआ पान की भीट में बांस की ओट में छिप गया।

वन विभाग की टीम ने सहरावां गांव में 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुआ पकड़ा गया।

 

 

 

 

 

 

LIVE TV