एक तरफ कमलेश तिवारी की हत्या तो दूसरी ओर आगरा में गाय की मौत पर जनता में आक्रोश, जानें पूरा मामला…  

आगरा।आगरा में गाय की मौत के बाद अंतिम संस्कार न होने पर हिंदूवादियों में आक्रोश भड़क गया। मृत गाय के शव को जिलाधिकारी के आवास के बाहर रखकर हिंदूवादियों ने जमकर हंगामा काटा।

कमलेश तिवारी

हंगामे की सूचना मिलते ही कई थानों के फोर्स के साथ एडीएम सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंच गए। प्रदर्शन कर रहे हिंदूवादियों का कहना था कि कल सुबह बीमारी के बाद एक गाय की मौत हुई थी। नगर निगम को कई बार सूचना भी दी गई थी। लेकिन न तो कोई नगर निगम से आया और न ही पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे।

यूपी के इस जिले में महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, सामने आई कई गंभीर बातें

10 घंटे तक जब गाय का अंतिम संस्कार नहीं हुआ तो हिंदू वादियों में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा भड़क गया। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने हिंदू वादियों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और मृत गाय का अंतिम संस्कार करवाया।

एडीएम सिटी केपी सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी आवास पर हंगामे की सूचना मिली थी। पुलिस फोर्स के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हिंदू वादियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मामले में नगर निगम द्वारा जो भी लापरवाही बरती गई होगी उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी।

 

 

LIVE TV