एक टीचर ने हजारों लोगों के साथ किया ऐसा काम, जिसे जानकर सहम जाएंगे आप…

एक सरकारी स्कूल के टीचर ने एक दो नहीं बल्कि 14 हजार लोगों से ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इतने लोगों से ठगी करके स्कूल अध्यापक ने 158 करोड़ रुपए कमा लिए।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक,  आरोपी का नाम मेतुकु रविंदर है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

दिलचस्प बात ये है कि आरोपी जिस पोंजी स्कीम की कंपनी का सीईओ था वे कंपनी भी उसके ही एक स्टूडेंट ने बनाई  थी। रविंदर ने जिन लोगों को शिकार बनाया उनमें से अधिकतर उसके गांव व आसपास के इलाकों के ही है।

आरोपी पोंजी स्कीम के माध्यम से लोगों से पैसे जमा करवाता था और फिर इन पैसों से जमीन खरीद लेता था।  कंपनी अच्छी चली तो आरोपी ने स्कूल से छुट्टी ले ली।
अगर जल्द बनना है अमीर, तो ऐसे करें भगवान शिव की पूजा…
लोगों को निवेश की गई  राशि का 6 प्रतिशत देने का वादा करने वाली इस स्कीम के एजेंटों को अधिक कस्टमर लाने पर विदेश का टूर ऑफर किया गया था।

रविंदर सिद्दी पेट जिले के एक अपर प्राइमरी स्कूल में तेलुगु भाषा का टीचर था और जून महीने से लंबी छुट्टी पर था। आरोपी के इस जाल का खुलासा तब हुआ जब एक स्टूडेंट पुलिस के पास पहुंचा और फिर मामले की परतें खुलती चली गईं।

LIVE TV